Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. शिवराज सिंह चौहान ने गोवा में किया चुनाव प्रचार, GOA का अद्भुत फुल फॉर्म भी बताया

शिवराज सिंह चौहान ने गोवा में किया चुनाव प्रचार, GOA का अद्भुत फुल फॉर्म भी बताया

गोवावासियों के बीच सीएम शिवराज ने गोवा की जमकर तारीफ की और कहा कि गोवा अद्भुत शहर है, सबको जोड़कर रखता है, सबको प्यार देता है। इसके साथ ही उन्होंने गोवा का फुल फॉर्म भी बताया कहा कि अदभुत है अपना गोवा G= Glorious, O= Outstanding, A= Awesome।

Reported by: Anurag Amitabh @anuragamitabh
Published : February 01, 2022 22:50 IST
शिवराज सिंह चौहान ने...
Image Source : TWITTER शिवराज सिंह चौहान ने गोवा में किया चुनाव प्रचार, GOA का अद्भुत फुल फॉर्म भी बताया

गोवा: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गोवा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सीएम ने सबसे पहले श्री महालसा नारायणी देवी मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद 2 विधानसभा क्षेत्रों में साउथ गोवा के उम्मीदवारों के साथ प्रचार किया। यहां की खूबसूरती देख सीएम शिवराज बहुत प्रसन्न हुए। इसके बाद मंच से गोवावासियों के बीच गोवा की जमकर तारीफ की और कहा कि गोवा अद्भुत शहर है, सबको जोड़कर रखता है, सबको प्यार देता है। इसके साथ ही उन्होंने गोवा का फुल फॉर्म भी बताया कहा कि अदभुत है अपना गोवा  G= Glorious, O= Outstanding, A= Awesome।

उन्होंने कहा, ''गोवा में भाजपा की सरकार बनेगी और तीसरी बार भाजपा के सीएम को जनता भारी वोट से चुनेगी। देश का सौभाग्य है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है! यह अद्भुत व्यक्तित्व है सच में यह साधारण मानव नहीं है, महर्षि अरविंद ने कहा था सुपर ह्यूमन! उन्होंने कल्पना की थी मनुष्य सुपर ह्यूमन बन सकता है नरेंद्र मोदी सुपर ह्यूमन है, मैन ऑफ आइडिया है। स्वामी विवेकानंद जी जो कहते थे तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो,यह मैं नरेंद्र मोदी जी में देखता हूं, वह ईश्वर के अंश है और अनंत शक्तियों के भंडार हैं।''

सीएम शिवराज ने आगे कहा, ''गोवा अद्भुत है मैं सोच रहा था कि गोवा के बारे में विचार करते-करते गोवा का मतलब क्या है...? और आज गोवा देखकर मैं, गोवा का मतलब भी समझाना चाहता हूं। गोवा का मतलब है-

G- Glorious गोवा अद्भुत है सभी को अपने दिल में स्थान देता है, दुनिया में कोई कहीं से आए! जैसे दूध में मिलकर, शक्कर एक हो जाती है वैसे ही गोवा सब को आत्मसात कर लेता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, भाईचारा, संस्कृति, सभी को प्यार करने की भावना, संस्कार सचमुच में अद्भुत है इसलिए मैं गोवा वासियों को एक बार फिर प्रणाम करता हूं।
O- Outstanding गोवा का कोई जवाब नही यहां के लोगों में अद्भुत प्रतिभा के धनी है स्मार्ट है, जागरूक है, 100% वैक्सीनेशन इसका प्रमाण है।
A- Awesome गोवा देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। अपने अद्भुत गोवा को और गोवा में भी हमारी कांस्टेंसी फर्स्ट है। मैं गोवावासियों को प्रणाम करता हूँ।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement