इंडिया टीवी पर गुजरात चुनाव को लेकर चुनाव मंच सजा है। इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी शिरकत की। चुनाव मंच पर ओवैसी ने भारत में भाजपा शासन के दौरान मुस्लमानों की हालात पर चर्चा की। उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों से सवाल करते हुए कहा "भारत के लोकतंत्र में मुस्लिमों की जगह क्या है? आज की तारीख में संसद में कितने मुस्लमान हैं? यह आपलोगों को भी पता है कि उनकी संख्या बिल्कुल न के बराबर ही है। मैं बस ये चाहता हूं कि भारत के मुस्लमानों को वह जगह हर राज्य में मिले जिसके वह हकदार हैं"।
बिहार में ओवैसी की पार्टी छोड़कर गए विधायकों के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे जो 4 विधायकों ने पार्टी छोड़ा है उन्होंने पूर्वांचल की जनता से अन्याय किया है। अगले विधानसभा चुनाव में वह 4 विधायकों को करारी हार मिलने वाली है और आप देखिएगा राजद भी हारेगी। जो लोग बेइमान हैं वह तो छोड़कर जाते ही रहेंगे। कांग्रेस के तो धीरे-धीरे सारे विधायक पार्टी छोड़कर दूसरे राज्यों में बनी-बनाई सरकार गिरा देते हैं। उन्हें नहीं रोक सकते। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार में मुस्लमानों के हाथों में छोटा रिचार्ज थमा देती है और उसके बदले वह चाहती है कि मुस्लमान उनका हमेशा साथ दे।
"बिलकिस बानो का रेप करने वालों को क्यों छोड़ा?"
इस दौरान ओवैसी ने कहा, "अगर वह (अमित शाह) कह रहे हैं कि सबक सिखाया तो बिलकिस बानो का रेप करने वालों को क्यों छोड़ा? नरोदा पाटिया में 92 मुसलमानों का दोषी जमानत पर निकलता है तो मोदी को वोट देने की भीख मांगता है और आप इसे सबक सिखाना कहते हैं?" बिलकिस बानो मामले पर बात करते हुए ओवैसी ने कहा, "बिलकस बानो के रेपिस्ट को जिसने संस्कारी कहा, आपने उसे टिकट दे दिया। नरोदा पाटिया के मुसलमानों का कातिल मोदी के नाम पर वोट मांग रहा है। आपने यूपी में बड़ी-बड़ी बातें की थीं। वहां भी एक कातिल मोदी जी के नाम पर वोट मांग रहा है।"
वोट काटने के आरोपों पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?
वहीं इस दौरान कांग्रेस के वोट काटने के आरोपों पर AIMIM चीफ ने कहा, "गोधरा में हमारे म्यूनिसिपल कॉरपोरेटर जीते, और कई महीनों तक वहां हमारा डिप्टी मेयर रहा। दूसरी बात यह है, हमको वहां के जिम्मेदारों ने कहा कि आप कैंडिडेट मत दीजिए, हम कांग्रेस से मुसलमान का टिकट ला रहे हैं। हम रुक गए, लेकिन उसके बाद जब कांग्रेस ने किसी मुसलमान को टिकट नहीं दिया, तब हमने दिया। हमने पहले ही कह दिया था कि बीजेपी, कांग्रेस और छोटे रिचार्ज की पार्टी 'AAP' हिंदुत्व की आइडियॉलजी पर चल रहे हैं।"
"मुसलमानों को फायदा होगा इसलिए रेलवे अंडरब्रिज नहीं खोला"
चुनाव मंच पर ओवैसी ने कहा, "गोधरा रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट कितनी ट्रेनें रुकती हैं, देख लीजिए। गोधरा में एक रेलवे अंडरब्रिज बन चुका है, लेकिन उसे इसिलए नहीं खोला जाता क्योंकि मुसलमानों को फायदा होगा। गोधरा में देखिए कितने मुस्लिम इलाकों में वॉटर पाइपलाइन पहुंची है।" मुसलमानों की आवाज उठाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा, "मैं हर कमजोर और मजलूम की बात करता हूं, आप लोग हमें खामख्वाह मुस्लिम ब्रैकेट में खड़ा कर देते हैं। हम तो सिर्फ 13 सीटों पर लड़ रहे हैं, बाकी 169 पर आप लड़कर दिखाइए ना।"
"मोदी जी टोपी नहीं पहनते, और केजरीवाल टोपी पहना देते हैं"
AAP को छोटा रिचार्ज और बीजेपी को बड़ा रिचार्ज बताते हुए ओवीस ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा, "यही केजरीवाल था जिसने कोविड की पहली वेव में तबलीगी जमात को बदनाम किया, उन्हें सुपरस्प्रेडर कहा। हाई कोर्ट में जब केस गया तो उसके झूठ को साबित कर दिया अदालत ने। यह वही शख्स है जो बिलकिस बानो के मुद्दे पर मुंह नहीं खोलता। यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर मुंह नहीं खोलता। मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल टोपी पहना देते हैं।"
ओवैसी बोले- जिहाद होता ही नहीं है
श्रद्धा वालकर हत्याकांड और कथित लव जिहाद के मुद्दे पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, "लव जिहाद होता क्या है? संसद में अमित शाह के मंत्रालय ने जवाब दिया है कि लव जिहाद होता ही नहीं है। इस्लाम में आप किसी गैर महिला को हाथ लगाना तो दूर की बात आप 3 मर्तबा उसे देख नहीं सकते। आफताब ने जो कुछ किया वह निंदनीय है, उसे इंसान नहीं बोल सकते वह हैवान है। लेकिन उसको आप ले जाकर मजहब से जोड़ रहे हैं।" इस दौरान ओवैसी ने कई ऐसी घटनाओं के बारे में गिनाया जिनमें गैर-मुस्लिम प्रेमियों और पतियों ने अपनी प्रेमिकाओं और पत्नियों की हत्या की।