गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: ढोलका विधानसभा सीट से बीजेपी ने किरितसिंह सरदारसंग डाभी पर दांव लगाया था और ये दांव काम कर गया है। किरितसिंह सरदारसंग डाभी को 84773 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस ने ढोलकासीट से अपने पुराने प्रत्याशी राठोड़ अश्विनभाई कमसूभाई को फिर से मैदान में उतारा था, जिन्हें 71368 वोट ही मिले। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने जातुभा भुरुभा गोल को ढोलका सीट से उम्मीदवार बनाया था, उन्हें 4632 ही मिले हैं। इसी के साथ ये सीट भी भाजपा के नाम रही।
पिछले चुनाव का क्या था नतीजा-
2017 के विधानसभा चुनाव में ढोलका में 160844 वोटों के साथ कुल 69.65 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से भूपेंद्रसिंह चुदासमा ने कांग्रेस के राठोड़ अश्विनभाई कमसूभाई को 327 वोटों के नामात्र के मार्जिन से हराया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 71530 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के पाले में 71203 वोट आए थे।