गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण इस सूबे में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। गुजरात के वलसाड जिले में कांग्रेस का गढ़ मानी जानेवाली धरमपुर विधानसभा सीट पर पिछली बार बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2002 से इस सीट पर लगातार कांग्रेस जीत रही थी। लेकिन 2017 में बीजेपी ने कांग्रेस की जीत पर ब्रेक लगा दी।
कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में धरमपुर विधानसभा सीट से किशन पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि बीजेपी ने एक बार फिर अरविंद छोटूभाई पटेल पर भरोसा जताया है। वहीं आम आदमी पार्टी ने कमलेश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। बीजेपी उम्मीदवार अरविंद छोटूभाई पटेल ने कांग्रेस के ईश्वर भाई पटेल को शिकस्त दी थी।
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अरविंद छोटूभाई पटेल को करीब 95 हजार वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार ईश्वर भाई पटेल को करीब 73 हजार वोट मिले थे। बीजेपी उम्मीदवार अरविंद छोटूभाई पटेल ने करीब 22 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी। यह आदिवासी बाहुल्य इलाका है और मूलभूत सुविधाओं की मांग यहां हमेशा बनी रही है और यह सियासी मुद्दा भी बनता रहा है।