गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: दस्करोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी बाबूभाई जमनादास पटेल पर फिर से दांव लगाया था और ये दांव काम कर गया है। बीजेपी के प्रत्याशी बाबूभाई जमनादास पटेल ने यहां 159107 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें 62.93 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस ने दस्करोई सीट से अपना प्रत्याशी बदलते हुए उमेदजी बुधाजी झाला को मैदान में उतारा था। उन्हें 91637 वोट ही मिले। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने किरण कुमार सुरेशचंद्र को दस्करोई सीट से उम्मीदवार बनाया था जिन्हें, 19644 वोट ही मिले। इस तरह कहा जा सकता है कि इस बार भी इस सीट पर भाजपा की रणनीति काम कर गई।
पिछले चुनाव का क्या था नतीजा-
2017 के विधानसभा चुनाव में दस्करोई में 223822 वोटों के साथ कुल 71.83 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बाबूभाई जमनादास पटेल ने कांग्रेस के पटेल पंकजभाई चिमनभाई को 45065 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 127432 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के पाले में 82367 वोट आए थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर 4817 वोटों के साथ नोटा रहा था।