Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: दस्करोई सीट पर एक बार फिर BJP का कब्जा, कांग्रेस के उमेदजी को 91637 वोटों से हराया

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: दस्करोई सीट पर एक बार फिर BJP का कब्जा, कांग्रेस के उमेदजी को 91637 वोटों से हराया

दस्करोई विधानसभा सीट पर पिछले चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था। इस बार भी इस सीट पर बाबूभाई जमनादास पटेल ने अपनी जीत दर्ज कर ली है।

Written By : Akash Mishra Edited By : Pallavi Kumari Updated on: December 08, 2022 18:40 IST
गुजरात विधानसभा चुनाव: दस्करोई सीट - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात विधानसभा चुनाव: दस्करोई सीट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: दस्करोई विधानसभा सीट से बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीते हुए प्रत्याशी बाबूभाई जमनादास पटेल पर फिर से दांव लगाया था और ये दांव काम कर गया है। बीजेपी के प्रत्याशी बाबूभाई जमनादास पटेल ने यहां 159107 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें 62.93 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस ने दस्करोई सीट से अपना प्रत्याशी बदलते हुए उमेदजी बुधाजी झाला को मैदान में उतारा था। उन्हें 91637 वोट ही मिले। इसके अलावा  आम आदमी पार्टी ने किरण कुमार सुरेशचंद्र को दस्करोई सीट से उम्मीदवार बनाया था जिन्हें, 19644 वोट ही मिले। इस तरह कहा जा सकता है कि इस बार भी इस सीट पर भाजपा की रणनीति काम कर गई। 

पिछले चुनाव का क्या था नतीजा-

2017 के विधानसभा चुनाव में दस्करोई में 223822 वोटों के साथ कुल 71.83 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से बाबूभाई जमनादास पटेल ने कांग्रेस के पटेल पंकजभाई चिमनभाई को 45065 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को 127432 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी के पाले में 82367 वोट आए थे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर 4817 वोटों के साथ नोटा रहा था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement