उत्तराखंड में कांग्रेस को चुनाव में मिली हार से पार्टी अभी संभली भी नही है, इसी बीच पार्टी के नेता रंजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं । रंजीत रावत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव में हरीश रावत के द्वारा टिकटों की खरीद फरोख्त की गई । कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा लगाए इन आरोपों से हरीश रावत काफी आहत हैं
होली पर कांग्रेस मेरा दहन करे
हरीश रावत का अब दर्द छलक उठा है,रंजीत रावत के आरोपो का जवाब देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि कि मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूं मुझे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व पार्टी से बाहर निकाल दे । उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस को होली के मौके पर हरीश रावत रुपी बुराई का होलिका दहन करना चाहिए । हरीश रावत यही नही रुके उन्होने आगे कहा कि जो आरोप लगे हैं वो बेहर गंभीर है वो भी उसके उपर जो प्रदेश का सीएम रहा है । जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष के साथ महासचिव रहा है । इसके अलावा वो कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है । इसके अलावा जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है वो भी एक अहम पद पर नियुक्त है । उसके समर्थक लगातार ऐसी गलत बातों का प्रचार-प्रसार करने मे जुटे हुए हैं ।
कांग्रेस में फिलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है
कांग्रेस पार्टी मे कुछ भी ठीक होता फिलहाल दिखाई नही दे रहा है , एक तरफ पार्टी लगातार कई विधानसभा चुनाव में हार चुकी है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के बड़े नेता भी पार्टी की कार्यशैली से काफी परेशान है । उत्तराखंड में मिली हाल के बाद पूर्वी सीएम हरीश रावत पर पार्टी के नेता के द्वारा ही लगाए आरोप बेहद गंभीर हैं । ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल लगातार टूट रहा है ।