Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. 'गाली देना कांग्रेस का इतिहास, सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी' कर्नाटक के बीदर में बोले पीएम मोदी

'गाली देना कांग्रेस का इतिहास, सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी' कर्नाटक के बीदर में बोले पीएम मोदी

भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था।

Edited By: Niraj Kumar
Published : Apr 29, 2023 11:57 IST, Updated : Apr 29, 2023 12:25 IST
पीएम मोदी
Image Source : एएनआई पीएम मोदी

बीदर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लिए काम करनेवालों को गाली देना कांग्रेस का इतिहास रहा है। मुझे भी कांग्रेस ने गालियां दी। सारी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी। कर्नाटक की जनता इन गालियों का जवाब वोट से देगी।

पीएम मोदी ने कहा-' कांग्रेस के लोगों ने 91 बार मुझे अलग-अलग गालियां दी है। इतनी मेहनत कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए किया होता तो कांग्रेस की हालत सुधर जाते। कांग्रेस के लोग सुन लें, आपने जब-जब गाली दी है तो जनता ने आपको ऐसी सजा दी कि आप उठकर खड़ा नहीं हो पाए। इस बार भी कर्नाटक की जनता गाली का जवाब वोट से देगी।

कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव-मोदी

इससे पहले उन्होंने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस विधानसभा चुनाव में मेरी शुरुआत बीदर से हो रही है। बीदर का आशीर्वाद मुझे तब भी मिला था जब मैं पीएम पद का उम्मीदवार बना था।  आज इतनी बड़ी संख्या में यहां आ कर आपने पूरे देश को संदेश दे दिया है कि- इस बार, भाजपा सरकार। यह चुनाव कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का चुनाव है। 

आम जनता के सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया-मोदी   

उन्होंने कहा कि आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में 'वन्दे भारत' जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो... पिछले पांच वर्षों में सामान्य मानवी ने कर्नाटक में विकास की जो रफ़्तार देखी है वो रुकना नहीं चाहते और आपके इन सपनों को पूरा करने का बीड़ा बीजेपी ने उठाया है।

भाजपा ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए-मोदी

जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद कर्नाटक में गरीबों को 9 लाख के आस पास पक्के घर मिलना तय हुआ। भाजपा ने बीदर में करीब 30 हजार घर बनाए हैं यानी बीदर की 30 हजार बहनों को हमने 'लखपति दीदी' बनाया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement