Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कांग्रेस का दावा- ''MCD में सत्ता में आने पर निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देंगे''

कांग्रेस का दावा- ''MCD में सत्ता में आने पर निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देंगे''

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में सत्ता में आने पर वह निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने 'हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हॉफ' अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 23, 2022 16:18 IST, Updated : Nov 23, 2022 16:18 IST
MCD चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दावा
Image Source : फाइल फोटो MCD चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दावा

दिल्ली में 4 नवंबर को MCD चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इससे पहले दावों, वादों और वार-पलटवार का दौर जारी है। बीते 15 साल से MCD की सत्ता पर काबिज बीजेपी को आम आदमी पार्टी हटाने के लिए जी-जान से लगी हुई है। वहीं सत्ता फिर से पाने के लिए बीजेपी भी सारे दांव-पेंच खेल रही है। इस बीच कांग्रेस ने भी बड़ा दावा किया है। 

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आगामी चुनावों में सत्ता में आने पर वह निजी आवासीय इमारतों का बकाया माफ कर देगी। पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी ने 'हाउस टैक्स-पिछला माफ, अगला हॉफ' अभियान शुरू करते हुए कहा कि उनकी पार्टी संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की कमी करेगी। 

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया आरोप 

उन्होंने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ने दिल्ली में गृहकर के नाम पर नागरिकों को लूटा और धमकाया। हम एक महीने के भीतर निजी आवासीय भवनों की बकाया राशि माफ कर देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मकान से वर्तमान संपत्ति कर के आधे से अधिक का भुगतान नहीं लिया जाये।'' चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई एक नगर निगम मूल्यांकन समिति का गठन करेगी, जो एमसीडी के तहत कॉलोनियों को फिर से वर्गीकृत करेगी और यूनिट क्षेत्र की दरें उन सड़कों की श्रेणी के आधार पर तय की जाएंगी जहां संपत्तियां स्थित हैं। 

यूपीआईसी परियोजना को सुदृढ़ करने का दावा

उन्होंने कहा, ''हम सभी बस्तियों में नागरिक बुनियादी ढांचे और सेवाओं के बुनियादी मानकों को भी सुनिश्चित करेंगे और विशिष्ट संपत्ति पहचान कोड (यूपीआईसी) परियोजना को सुदृढ़ करेंगे।'' दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान चार दिसंबर को होगा और मतगणना सात दिसंबर को होगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement