Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. कांग्रेस ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर फिर जताई चिंता, चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस ने ईवीएम सुरक्षा को लेकर फिर जताई चिंता, चुनाव आयोग से की शिकायत

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गुजरात में ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स’ (टीएसआर) की कई बटालियन को तैनात किया गया है, लेकिन पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है कि इन जवानों से मतदान केंद्र के करीब नहीं जाने के लिए कहा गया है।

Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Published on: December 01, 2022 19:55 IST
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन

कांग्रेस ने गुजरात में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता जताई है और इसको लेकर बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत की। उसने इन आरोपों की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है कि गुजरात पुलिस ईवीएम की सुरक्षा को देखेगी। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि गुजरात में चुनावी जालसाजी के आरोपों की जांच की जाए। उसने आरोप लगाया कि ईवीएम की देखरेख की जिम्मेदारी गुजरात पुलिस के पास है और चुनाव खत्म होने के बाद इसकी सुरक्षा उसे ही सुनिश्चित करनी है। 

TSR जवानों को मतदान केंद्र जाने से रोका गया: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता और सोशल मीडिया की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि गुजरात में ‘त्रिपुरा स्टेट राइफल्स’ (टीएसआर) की कई बटालियन को तैनात किया गया है, लेकिन पार्टी के संज्ञान में यह बात आई है कि इन जवानों से मतदान केंद्र के करीब नहीं जाने के लिए कहा गया है। 

निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर संदेह: कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में समन्वयक प्रणव झा ने कहा कि टीएसआर को जो निर्देश दिया गया, वो स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर गंभीर संदेह पैदा करता है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव प्रक्रिया के साथ छेड़छाड़ हो रही है। इसलिए हमने जांच की मांग की है।'' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement