Highlights
- योगी का अखिलेश पर हमला, कहा- दंगाइयों और माफियाओं को दिया टिकट
- गुंडों के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी- सीएम योगी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पेशेवर गुंडों और पलायन के गुनहगारों को उम्मीदवार बना रही है, समाजवादी पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। योगी ने ट्वीटर कर कहा, ''मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से जब 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी पुनः प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी तो वह फिर से पेशेवर गुंडों व अपराधियों पर वैसे ही टूटेगी, जैसे पहले इन्हें बिल के अंदर घुसाया था।''
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ''दंगाइयों, अपराधियों और आतंकवादियों का हाथ थामने वाले लोग आज 'अन्न' को हाथ में लेकर अन्नदाता के हितचिंतक होने का स्वांग कर रहे हैं। प्रदेश जानता है कि प्रतिकूल मौसम से अधिक इनके शासनकाल में हुए दंगों ने ही किसानों को हानि पहुंचाई है। ये तो सिर्फ 'जिन्ना प्रेमी' हैं...''
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिस तरह से पहली और दूसरी लहर में कोरोनावायरस को नियंत्रित किया था, उसी तरह से तीसरी लहर को भी पूरी तरह से नियंत्रित कर लेगी। गाजियाबाद जिले में 28 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 15 से 17 वर्ष के 1.13 लाख युवाओं को वैकेसीन लगाई जा चुकी है। बेहतर प्रबंधन और दवाइयों से लोगों में गंभीर लक्षण नहीं आ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस समय गाजियाबाद में 10000 लोगों का इलाज चल रहा है। इसमें से सिर्फ 1 फ़ीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ी है। भीड़ भाड़ में लोग बाहर निकलने से परहेज करें अगर बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकले। उन्होंने कोरोनावायरस में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की भी तारीफ की।