Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Chunav Manch 2022: जानिए 'चुनाव मंच' में किसने क्या कहा?, Yogi Adityanath सपा प्रमुख Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे

Chunav Manch 2022: जानिए 'चुनाव मंच' में किसने क्या कहा?, Yogi Adityanath सपा प्रमुख Akhilesh Yadav पर जमकर बरसे

Chunav Manch 2022: इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'चुनाव मंच' में शनिवार को राजनीति दलों के दिग्गजों ने अपनी-अपनी बात रखी। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर बात हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 29, 2022 22:48 IST
India TV Chunav Manch 2022
Image Source : INDIA TV India TV Chunav Manch 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। सभी प्रमुख सियासी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल कर दिये हैं और पहले चरण की पूरी तस्वीर क्लीयर हो चुकी है। लेकिन वोटर के मन में क्या है? राजनीतिक दलों का प्लान क्या है? योगी कैसे दोहराएंगे अपनी विजय गाथा और अखिलेश कैसे लगाएंगे सत्ता में वापसी के लिए ज़ोर? इंडिया टीवी के स्पेशल शो 'चुनाव मंच' में राजनीति दलों के दिग्गजों ने अपनी-अपनी बात रखी है। लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े हर मुद्दे पर बात हुई। चुनाव मंच कार्यक्रम में योगी आदियत्यनाथ, असद्दुदीन ओवैसी, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, मोहसीन रजा और राकेश टिकैत शामिल हुए। आपको बता दें, उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों पर सात चरणों में वोटिंग होगी। 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और सातवें चरण की वोटिंग 7 मार्च को होगी। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी। 

India TV Chunav Manch 2022 Live Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 10:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कैराना के पीड़ितों से मैं स्वयं मिला था, Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'अब कोई व्यक्ति सच्चाई से ही मुंह मोड़ ले तो उसको क्या कह सकते हैं? मैं तो कैराना में स्वयं गया था 2 महीने पहले। कैराना के पीड़ितों से मैं स्वयं मिला था। मैंने कैराना के व्यापारियों से भी जाकर पूछा था। मुझे लगता है कि सभी मीडिया संस्थानों ने उसको दिखाया भी था। उस परिवार की एक बेटी भी मेरे पास आई थी, और उस बेटी ने मुझे बताया था कि अब उसे डर नहीं लगता और वह वहीं स्कूल में पढ़ रही है। उसके परिवार के 2-2 सदस्यों की निर्मम हत्या उसी कैराना में हुई थी। आज वे लोग वापस फिर से 6 वर्ष के बाद कैराना आकर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर चुके हैं।'

  • 9:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जनता की अदालत सत्य को सामने ला ही देती है, Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, '2015 की फोटो, फोटो झूठ नहीं बोलती है। मैं आपको इंटरव्यू दे रहा हूं यहां पर और कल मैं इंडिया टीवी के इस इंटरव्यू से मुकर जाऊं कि वह तो मैं था ही नहीं तो इससे बड़ा सफेद झूठ और क्या हो सकता है। 2015 की वह फोटो इस बात को तो बताती ही है कि यूरोप की यात्रा का आनंद वह किनके साथ ले रहे थे। इसलिए वह कितनी भी सफाई दें, सत्य, सत्य होता है। और जनता की अदालत उस सत्य को सामने ला ही देती है।'

  • 9:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'वे (अखिलेश) 2022 में भी 10 मार्च के लिए वह तैयार रहें', Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'जो किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर होते थे उनके प्रति इनकी संवेदना नहीं थी। इनकी संवेदना तो इत्र वाले मित्र के प्रति थी। इनकी संवेदना तो उन पेशेवर माफियाओं के प्रति थी, और ये लगातार उस कार्य में लगे रहे और उस प्रकार का कृत्य करते रहे और उन कारनामों के कारण ही प्रदेश की जनता बार-बार उन्हें प्रदेश में जवाब भी दे रही है। 2014 में दिया, 2017 में दिया, 2019 में दिया और 2022 में भी 10 मार्च के लिए वह तैयार रहें।'

  • 9:50 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Yogi Adityanath ने कहा, वही पैसा जब आरसीसी की दीवार पर जेसीबी लगाकर निकाला जाता है तो...

    योगी ने कहा, 'कारण साफ है, आज हम 6 से 7 एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी में देश के अंदर सबसे बेहतरीन कार्य उत्तर प्रदेश में हुआ है। ये कार्य पहले क्यों नहीं हो पा रहा था। कारण साफ था, क्योंकि इत्र वाले मित्र के साथ यूरोप की यात्रा का आनंद लेने वाले लोग उत्तर प्रदेश की विकास की योजनाओं पर डकैती डालते थे। ये गरीबों के हक पर डकैती डालते थे। आज वही पैसा जब आरसीसी की दीवार पर जेसीबी लगाकर निकाला जाता है तो नोटों का ढेर, नोटों का वह पहाड़, इनके सामने सफाई देने के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं छोड़ता है। इसीलिए कहते हैं कि हमारा तो उनसे कोई संबंध ही नहीं है। संबंध नहीं था तो सफाई क्यों दे रहे थे? क्यों पीड़ा हो रही थी? और इसीलिए तो मैं कह रहा हूं कि इनकी वास्तव में संवेदना उन गरीबों के प्रति नहीं थी जो 17 के पहले भूख से मर रहे थे, अभाव में तरस रहे थे, प्रदेश से पलायन कर रहे थे।'

  • 9:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    गरीबों का पैसा इत्र वाले मित्र के घर में कैद हो जाता था: Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'इत्र वाले मित्र से वह बहुत चिढ़ते हैं। इत्र वाले मित्र ने उनकी इतनी दुर्गति कर दी है कि अब उनके फोटो भी आ गए हैं। पहले तो वह बोल रहे थे कि मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है लेकिन जब यूरोपी के वे फोटोग्राफ आए, जो 2015 में उनके साथ-साथ भ्रमण के आए हैं, ये चीजें दिखाती हैं कि ये लोग इत्र वाले मित्र के साथ प्रदेश की विकास योजनाओं पर कैसे डकैती डालते थे। कैसे इनके द्वारा प्रदेश के अंदर सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, गरीब कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा जो कार्यक्रम चल रहे थे, चलने चाहिए थे, उसमें कैसे ये बाधक थे। आज उत्तर प्रदेश गरीब कल्याणकारी योजनाओं में देश का अग्रणी राज्य है। उनको लागू करने वाले राज्यों में है। आखिर ये कार्य 2017 के पहले क्यों नहीं हो पा रहा था। आखिर गरीब का घर कहां जा रहा था? गरीब को मिलने वाला शौचालय कहां जा रहा था? गरीब को मिलने वाली रसोई गैस का कनेक्शन कहां जा रहा था? गरीब को मिलने वाली स्वास्थ्य बीमा के कवर का पैसा कहां जा रहा था। गरीबों को मिलने वाली वे तमाम योजनाएं, ये फ्री में राशन, फ्री में उपचार, फ्री में अन्य सुविधाओं का लाभ, ये पहले क्यों नहीं मिल पा रहा था? कारण साफ है, इत्र वाले मित्र के घर में ये पैसा कैद हो जाता था।' 

  • 9:36 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सत्यमेव जयते का ये संकल्प हमेशा चरितार्थ होगा: Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'सत्यमेव जयते का ये संकल्प हमेशा चरितार्थ होगा और सत्य की जय यह संकल्प सरकार का है। और सरकार उसी मार्ग पर आगे बढ़ रही है जिससे प्रदेश की 25 करोड़ जनता को हम सत्य का अहसास भी करा सकें और उनके अंदर सुरक्षा का एक शाश्वत भाव भी जाग्रत कर सकें।'

  • 9:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Chunav Manch में Yogi Adityanath बोले- अखिलेश और जयंत का गठबंधन मौक़ापरस्त है

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश और जयंत के गठबंधन को लेकर कहा कि अखिलेश और जयंत का गठबंधन मौक़ापरस्त है। इस अवसरवादी गठबंधन को किसान भी जानता है। जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं जयंत और अखिलेश। लाल पोटली मुज़फ़्फ़रनगर के दंगों में लाल हुई है।

  • 9:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इतना भय तो इन अपराधियों के मन में होना ही चाहिए कि...: Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'हमारी जो नीति है वह दोनों प्रकार से प्रदेश में लागू होती है। एक सज्जन को सुरक्षा लेकिन दुर्जन के मन में भय पैदा हो। और उसका संकल्प है 'परित्राणाय साधूनां, विनाशाय च दुष्कृताम्'। किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का एक संकल्प होना चाहिए और हमारी सरकार भारत के हमारे पवित्र ग्रंथों के, शास्त्रों के इस मंत्र को अपना संकल्प लेकर के आगे बढ़ी है और हमने उसी उद्देश्य से कार्य किया है। अगर हम इन पेशेवर माफियाओं और अपराधियों की अनैतिक और अवैध कमाई पर बुल्डोजर नहीं चलाएंगे तो ये बेलगाम हो जाएंगे। अगर हम इनको इनकी भाषा में जवाब नहीं देंगे तो फिर प्रदेश में असुरक्षा का माहौल पैदा होगा। इतना भय तो इन अपराधियों के मन में होना ही चाहिए कि अपने गले में तख्ती लटकाकर के थानों में गिड़गिड़ाते हुए दिखाई दें और देश एवं प्रदेश की जनता इनको देख सके कि गलत काम का गलत नतीजा हमेशा हुआ है और हम लोग वही देखना चाहते हैं।'

  • 9:30 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अखिलेश के लिए वोटबैंक की राजनीति ज्यादा जरूरी है: Yogi Adityanath

    इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राष्ट्रवाद की बात करता हू्ं तो अखिलेश यादव जातिवाद की करने लगते हैं जब मैं विकास की बात करता हूं तो अखिलेश पाकिस्तान की बात करने लगते हैं। अखिलेश यादव ने सरदार पटेल का अपमान किया है। अखिलेश के लिए वोटबैंक की राजनीति ज्यादा जरूरी है।

  • 9:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Yogi Adityanath ने कहा, मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा वापस नहीं लिया है

    योगी ने कहा, 'मेरे खिलाफ आज के दिन पर कोई मुकदमा नहीं है, और अपना कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने, मैंने अपना या हमारे उपमुख्यमंत्री का कोई भी मुकदमा हमारी सरकार ने वापस नहीं लिया है। लेकिन हां, मैं इस बात को बता सकता हूं कि अखिलेश जी के पिताजी के ऊपर दायर मुकदमों को समाजवादी पार्टी की सरकार के समय वापस लिया गया था। अखिलेश जी के ऊपर दायर तमाम ऐसे मुकदमे आज भी हैं जिसे इन्होंने छिपाने का कार्य किया है। और इसीलिए वे चुनाव में जाने से हमेशा बचते रहे हैं कि कहीं जनता के सामने एक्सपोज न हो जाएं। इसलिए वह इन सच्चाइयों से हमेशा भागते रहे हैं। और मैं फिर इस बात को कह सकता हूं कि मैंने अपने खिलाफ या हमारे उपमुख्यमंत्री ने अपने खिलाफ दायर किसी भी मुकदमे को सत्ता रहते हुए कभी वापस नहीं लिया है।'

  • 9:26 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें जिन्ना चाहिए या गन्ना: Yogi Adityanath

    इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी यूपी के मतदाताओं को तय करना होगा कि उन्हें जिन्ना चाहिए या गन्ना। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलेश ने जिन्ना का महिमामंडन किया। अखिलेश ने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया।

  • 9:23 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    माफिया हमारी दृष्टि से माफिया है, अपराधी हमारी दृष्टि से अपराधी है: Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'सरकार ने हरेक ऐसे अपराधी के खिलाफ कार्रवाई की है जिसने कानून के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास किया है। जिसने भी कानून को बंधक बनाने का प्रयास किया है, वह अपराधी कोई भी हो, किसी भी जाति, किसी भी मत या किसी भी मजहब का हो, सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया है। माफिया हमारी दृष्टि से माफिया है, अपराधी हमारी दृष्टि से अपराधी है, और जो भी कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है और 10 मार्च के बाद फिर कार्रवाई होगी।'

  • 9:23 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Chunav Manch में Yogi Adityanath बोले, लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जाएगी

    इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में तमंचे की फैक्ट्री लगाई जाती थी, लेकिन अब हम यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं। लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल बनाई जाएगी।

  • 9:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Yogi Adityanath ने कहा, सरकार ने कोई भी मुकदमा राजनीतिक पूर्वाग्रह से नहीं किया है

    योगी ने कहा, 'सरकार ने कोई भी मुकदमा राजनीतिक पूर्वाग्रह से नहीं किया है। उनके कारनामों के कारण वे मुकदमे हुए हैं और वे न्यायालय के आदेश से हुए हैं। माननीय न्यायालय ने जहां पर प्रशासन को आदेश दिया है, वहां पर प्रशासन ने उस प्रकार की कार्रवाई भी की होगी। आप गलत एफिडेविट देंगे, दलितों की भूमि पर कब्जा करेंगे, जबरन कमजोर लोगों को प्रताड़ित करेंगे, अवैध वसूली करके स्मारक खड़ा करने का प्रयास करेंगे, ये मुझे लगता है कि किसी भी सभ्य समाज को स्वीकार्य नहीं होगा। और उन्होंने जो गलत काम किए हैं, उनकी सजा कानून के दायरे में उनको प्राप्त हो रही है।'

  • 9:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    Chunav Manch में Yogi Adityanath बोले, समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं लेती

    इंडिया टीवी के Chunav Manch कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, समाजवादी पार्टी सुधरने का नाम नहीं लेती। SP, BSP की लिस्ट में दागदार चेहरे हैं। ये वही लोग हैं जो दंगे भड़काते थे। हमारी डबल इंजन सरकार का लाभ सबको मिल रहा है। हमने चेहरा देखकर सुरक्षा नहीं दी, पहले सरकार बनने पर मंत्री बंगला बनाते थे। अब सीएम या मंत्री ने अपने मकान नहीं बनाए, हमने 43 लाख गरीबों को आवास दिया।

  • 9:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Yogi Adityanath ने कहा, अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया

    योगी ने कहा, 'हम लोगों ने 5 वर्ष की सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है और व्यक्ति का चेहरा देखकर नहीं बल्कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य किया। मैं पूछना चाहता हू्ं जिन चेहरों को वे लोग महिमामंडित कर रहे हैं, वे दुर्दांत चेहरे, मुझे लगता है सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का हर व्यक्ति इन्हें माफिया और अपराधी ही कहेगा। इन्हें कोई धर्मात्मा तो नहीं ही कहेगा।'

  • 9:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Yogi Adityanath ने कहा, समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस, तीनों के चेहरे बेनकाब हुए हैं

    योगी ने कहा, 'लेकिन समाजवादी पार्टी या बहुजन समाज पार्टी या कांग्रेस, तीनों के चेहरे बेनकाब हुए हैं क्योंकि फिर से इन लोगों में जो होड़ सी लगी है, इन पेशेवर माफियाओं और अपराधियों को टिकट देने की, जनता जनार्दन की अदालत में ये लोग फिर जनता के सामने आए हैं और मुझे लगता है 10 फरवरी से मतदान भी है तो जनता जनार्दन स्वयं इस पर अपना फैसला लेगी।'

  • 9:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आजम खां पर 80 से ज्यादा मुकदमे उनके कारनामे- Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने चुनाव मंच कार्यक्रम में कहा कि आजम खां पर 80 से ज्यादा मुकदमे उनके कारनामे हैं। मैंने अपने ऊपर से कोई मुक़दमा नहीं हटवाया। मुलायम के वक़्त मुक़दमे वापस लिये गये। मेरी सरकार में कोई मुक़दमे नहीं हटाए गए।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Yogi Adityanath ने कहा, आज कोई व्यापारी उत्तर प्रदेश से पलायन नहीं करता

    योगी ने कहा, 'आज कोई व्यापारी उत्तर प्रदेश से पलायन नहीं करता। आज कोई युवा उत्तर प्रदेश से पलायन करने के लिए मजबूर नहीं होता। उत्तर प्रदेश से पलायन करता है अपराधी, उत्तर प्रदेश से पलायन करता है कोई पेशेवर माफिया, और उत्तर प्रदेश से जो उद्यमी, जो व्यापारी कभी भय से असुरक्षा के माहौल में पलायन करने के लिए मजबूर हो चुका था वह वापस उत्तर प्रदेश में आकर के फिर से अपना निवेश भी कर रहा है और एक सुरक्षित माहौल में उत्तर प्रदेश के अंदर, उत्तर प्रदेश के विकास में अपना योगदान भी दे रहा है।'

  • 9:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लाल टोपी रामभक्तों के खून से सनी हुई है- Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने चुनाव मंच कार्यक्रम में कहा कि लाल टोपी रामभक्तों के खून से सनी हुई है। जनता लाल टोपी को स्वीकार नहीं करेगी। बीजेपी की सरकार प्रदेश में शांति लेकर आई है।

  • 9:11 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों से दागदार है- Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में मुजफ्फरनगर का दंगा कौन भूलेगा। बहन की रक्षा करने गए 2 युवकों की हत्या हो गई। महीनों तक मुजफ्फरनगर दंगे चलते रहे, सपा सरकार ने घाव पर मरहम नहीं लगाया। उल्टे दंगाइयों को सम्मानित किया गया। लाल टोपी मुजफ्फरनगर के दंगों से दागदार है।

  • 9:10 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमने सुरक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया है: Chunav Manch में Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, '5 वर्ष का कार्यकाल हमारा बीतने जा रहा है। प्रदेश में एक भी दंगा न होना, 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, इस दौरान प्रदेश की बेटियों के लिए, प्रदेश की महिलाओं के लिए, प्रदेश के व्यापारियों के लिए, प्रदेश के आम नागरिकों के लिए हमने सुरक्षा का एक बेहतर माहौल देने का प्रयास किया है। और यह सुरक्षा का जो बेहतर माहौल है, यह एक नए उत्तर प्रदेश की एक नई तस्वीर देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत करता है, जिसमें पलायन के लिए नहीं, प्रगति के लिए स्थान होगा।'

  • 9:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हमारी पार्टी ने जनता से जो वादा किया था उसे पूरा किया है: Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'जो दंगावादी सोच के लोग हैं, समाजवादी चोला पहन कर के अपनी परंपरागत परिवारवादी सोच के साथ फिर से उत्तर प्रदेश के चुनावी में आए हैं और मुझे इसीलिए यह सब कहना पड़ा। देखिए हमारी सरकार 2017 में आई, और हमारी सरकार के चुनाव में आने के पहले हमारी पार्टी ने प्रदेश की जनता के सामने अपना एक खुला आमंत्रण दिया था कि वे लोग अपने विचार हमें भेजें, हम उसे लोक कल्याण संकल्प पत्र के रूप में संकलित करेंगे और उन्हें संकल्प मान करके सरकार आने के बाद फिर उन सभी मुद्दों पर सरकार कार्य करेगी। लेकिन इनमें से जो चेहरे हैं, इनमें बहुत सारे जो पेशेवर दंगाई हैं, पेशेवर माफिया हैं, हिस्ट्रीशीटर हैं, 2017 के पहले से है, उनकी बात में कोई दम नहीं है। लेकिन हां, इतना जरूर है, हमारी पार्टी ने जनता से जो वादा किया था कि हमारी सरकार आएगी तो हम जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करेंगे, हमारी सरकार ने उस कार्य को किया है।'

  • 9:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    2017 के पहले लोग अपनी बेटियों को दूसरे प्रदेशों में भेजने के लिए मजबूर थे: Yogi Adityanath

    योगी ने कहा, 'ये लोग जो बोलते हैं न, वह बोलते कुछ और हैं, सोचते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं। उत्तर प्रदेश और पूरा देश इस बात का गवाह है, 2012 से 2017 के बीच हर तीसरे दिन उत्तर प्रदेश में एक दंगा होता था। 2017 के पहले जब हम उत्तर प्रदेश के, खासतौर पर मध्य और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में जाते थे, बेटियों के सामने सुरक्षा का खतरा पैदा होता था। संभ्रांत परिवारों के लोग, गांवों से जुड़े हुए लोग या शहरी क्षेत्रों के लोग, अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए अपने संरक्षण में रखकर अपने घर में नहीं पढ़ा पाते थे। उन्हें दूर, प्रदेश के बाहर, किसी छात्रावास में भेजने के लिए मजबूर थे।'

  • 8:56 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Yogi Adityanath ने कहा, समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश को कभी अपना नहीं माना

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उन्होंने उत्तर प्रदेश, देश की सबसे बड़ी आबादी के प्रदेश को, कभी अपना नहीं माना। उत्तर प्रदेश के गांव के लिए, गरीब के लिए, किसान के लिए, नौजवान के लिए, बेटियों के लिए, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के लिए उनके मन में संवेदना नहीं थी। मुख्यमंत्री का कार्यालय या मुख्यमंत्री का आवास इस तबके के लिए कभी नहीं खुला। उस कालखंड में मुख्यमंत्री आवास खुलता था किसी पेशेवर माफिया के लिए, किसी पेशेवर दंगाई के लिए। और वह दंगाई सोच आज भी झलकी है जब राजनीतिक दलों ने अपने टिकट की पहली सूची जारी की है। और इसलिए हम लोगों ने इसी बात को कहा है।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    टिकट की पहली लिस्ट में ही दंगाई सोच दिख गई: Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएम आवास और ऑफिस कभी आम लोगों के नहीं खुला। सीएम आवास पेशेवर माफिया, दंगाई के लिए खुलता था। टिकट की पहली लिस्ट में ही दंगाई सोच दिख गई। विपक्ष बोलता कुछ और सोचता कुछ और है। 2012 से 2017 तक हर तीसरे दिन एक दंगा होता था। मध्य-पश्चिम यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, बेटियों को पढ़ने के लिए दूर भेजना पड़ता था। दंगावादी सोच के लोग समाजवादी चोला पहनते हैं और परिवारवादी सोच वाले फिर यूपी के मैदान में हैं।

  • 8:52 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जब उत्तर प्रदेश में अवसर मिला तो इनका काम दंगावादी हो गया: Yogi Adityanath

    योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के विधानसभा का चुनाव प्रारंभ हो चुका है। जो लोग चुनावी मैदान में आए हैं, उनके जो अनेक रूप और रंग हैं, सरल भाषा में आप कह सकते हैं जो उनका बहुरूपिया ब्रैंड है, यह उसी का प्रतीक है। यह बहुरूपिया ब्रैंड, जिसका नाम समाजवादी है। जब उत्तर प्रदेश में अवसर मिला तो इनका काम दंगावादी हो गया। और सोच परिवारवाद से ऊपर कभी निकल ही नहीं पाई।'

  • 8:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    विपक्ष का बहरुपिया ब्रांड समाजवादी पार्टी है: Yogi Adityanath

    इंडिया टीवी के 'चुनाव मंच 2022' कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्ष का बहरुपिया ब्रांड समाजवादी पार्टी है। जब सरकार बनी तो दंगा वादी हो गई, सपा परिवार के ऊपर सोच ही नहीं पाई। जनता को सपा ने कभी अपना नहीं माना। गरीब, किसान,नौजवान के लिए संवेदना नहीं थी, बेटियों के लिए, सुरक्षा के लिए भी चिंता नहीं थी।

  • 8:02 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीजेपी और सपा में ज्यादा अंतर नहीं है- बाबू सिंह कुशवाहा

    बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी और सपा में ज्यादा अंतर नहीं है। जनता ने दोनों की सरकार को करीब से देखा है। ओवैसी जी, कमलेश चौहान जी हमारे साथ हैं, जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। आबादी के हिसाब से प्रतिनिधित्व मिलेगा।

  • 7:59 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पिछली सरकारों ने हमारे खिलाफ कलम को चलाया- संजय निषाद

    निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि जो लोग बीजेपी को छोड़कर गए हैं, जब तक रसगुल्ले में चीनी था तब तक चीनी खाई, फिर चीनी खत्म होने के बाद इधर-उधर जाने लगे। समाज के नेता बनते हैं तो समाज की आवाज को उठाओ। मैं वकील हूं, वकालत कर रहा हूं। पिछली सरकारों ने हमारे खिलाफ कलम को चलाया।

  • 7:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीजेपी बिना भेदभाव के नौकरी दे रही है- संजय निषाद

    इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच 2022 में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि अंग्रेजों को काट-काटकर मारने का काम किया। हमारी नौकरियों को सभी पिछली सरकारों ने लूटा। मैं बीजेपी के साथ इसलिए आया क्योंकि यहां सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। बीजेपी बिना भेदभाव के नौकरी दे रही है।

  • 7:57 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जब चुनाव आता है तब पिछड़े, दलित खोजे जाते हैं- संजय निषाद

    यूपी चुनाव को लेकर इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम चुनाव मंच में निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (SANJAY NISAD) ने कहा कि इस समय पिछड़ों की खोज हो रही है। मैं चाहूंगा 5 साल तक ये खोज होती रहे। जब चुनाव आता है तब पिछड़े, दलित खोजे जाते हैं। मछुआ समुदाय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है, देश को आजाद कराने में भूमिका रही है।

  • 7:43 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में सियासत की 4 हस्तियां आमने-सामने

  • 7:40 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी को किसान, दलितों और पिछड़ों से मतलब नहीं- Swami Prasad Maurya

    Swami Prasad Maurya ने बीजेपी पर हमला बोला है। कहा है कि बीजेपी को किसान, दलितों और पिछड़ों से मतलब नहीं है। बीजेपी सरकार छात्रों का शोषण कर रही है। गौशाला में चारे तक का इंतज़ाम नहीं है। दावा करते हुए मौर्य ने कहा है कि बीजेपी को 50 विधायक से नीचे लाकर खड़ा कर देंगे।

  • 7:38 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी वोट के लिये कुछ भी कर सकती- Swami Prasad Maurya, कहा- वो वोटों की सौदागर है

    Maurya ने कहा है कि बीजेपी वोट के लिये कुछ भी कर सकती है। भाजपा वोटों की सौदागर है।

  • 7:36 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी के पाप का घड़ा फूटने वाला, 'चुनाव मंच' में बोले Swami Prasad Maurya

    Swami Prasad Maurya ने कहा है कि बीजेपी के पाप का घड़ा फूटने वाला है। मंदिर हिंदुओं से धोखा है। बीजेपी किसानों के साथ धोखेबाज़ी कर रही है। योगी किसानों की फ़सल नहीं बचा पा रहे हैं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मायावती के 'किस्मत' खोलने वाले बयान पर बोले Swami Prasad Maurya, मायावती ने मंत्री बनाकर मुझपर ऐहसान नहीं किया

    मायावती ने Swami Prasad Maurya को लेकर कहा था कि बसपा में आने के बाद मौर्य की 'किस्मत' खुली थी। इस पर बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि मायावती ने मंत्री बनाकर मुझपर ऐहसान नहीं किया है। मायावती की सरकार बनाने में मेरी बड़ी भूमिका थी।

  • 7:31 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बोले Swami Prasad Maurya, मैंने अपने बेटे के लिये टिकट नहीं मांगा

    सपा नेता Swami Prasad Maurya ने बेटे को टिकट ना दिये जाने को लेकर सफाई दी है। कहा है कि मैंने अपने बेटे के लिये टिकट नहीं मांगा। 

  • 7:30 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "आरपीएन सिंह उतरे तो मेरी लड़ाई आसान होगी" - Swami Prasad Maurya

    सपा नेता Swami Prasad Maurya ने कांग्रेस से भाजपा में जाने वाले आरपीएन सिंह को लेकर भी अपनी बातें रखी है। कहा है कि आरपीएन सिंह मैदान में उतरते हैं तो लड़ाई आसान होगी। इस दौरान Swami Prasad Maurya ने केशव प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला है। कहा है कि वो स्टूल वाले डिप्टी सीएम हैं।

  • 7:28 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "मेरी दहशत की वजह से OBC को टिकट दे रही है बीजेपी" - Swami Prasad Maurya

    सपा नेता Swami Prasad Maurya ने कहा है कि "मेरी दहशत की वजह से OBC को बीजेपी टिकट दे रही है।" हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा है कि बीजेपी पिटे-पिटाये मोहरों की मदद ले रही है।

  • 7:25 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    योगी मठाधीश होने के लायक़ भी नहीं, ख़ुद को क्षत्रियों का नेता मानते हैं - Swami Prasad Maurya

    सपा नेता Swami Prasad Maurya ने कहा है कि योगी मठाधीश होने के लायक़ भी नहीं हैं। वो ख़ुद को क्षत्रियों का नेता मानते हैं।

  • 7:23 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सीएम योगी नहीं, ढोंगी हैं, मेरी बात नहीं सुनते थे- Swami Prasad Maurya

    'चुनाव मंच' में भाजपा छोड़ सपा में शामिल होने वाले Swami Prasad Maurya ने कहा है कि सीएम योगी मेरी बात नहीं सुनते थे। आगे मौर्य ने कहा है कि सीएम योगी नहीं, ढोंगी हैं।

  • 7:20 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    यदि सीएम योगी मथुरा में मन्दिर बनवाने की बात कर रहे हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं- Aparna Yadav

     

  • 7:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    केशव प्रसाद मौर्य अपनी कुर्सी बचा रहे हैं- स्वामी प्रसाद मौर्य

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी कुर्सी बचा रहे हैं। बेटे के लिए मैंने कभी टिकट नहीं मांगा। स्वामी प्रसाद मौर्य स्टूल वाले डिप्टी सीएम हैं। मायावती ने मंत्री बनाकर मुझपर ऐहसान नहीं किया। मायावती की सरकार बनाने में मेरी बड़ी भूमिका थी।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- बीजेपी मेरी वजह से OBC को टिकट दे रही है

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मेरी वजह से बीजेपी OBC को टिकट दे रही है। बीजेपी में पिटे-पिटाए मोहरे आ रहे हैं। बीजेपी यूपी में बैकफूट पर आ गई है। RPN सिंह के भाजपा में आने से मेरी लड़ाई आसान हो गई है। सीएम कह रहे मैं क्षत्रिय समाज में पैदा हुआ मुझे गर्व है। योगी जी इंसान बन नहीं पाए, भगवान बनने की कोशिश कर रहे हैं। योगी जी को ये भूल जाना चाहिए की वो क्षत्रिय हैं वो पहले गोरखनाथ पीठ के महंत हैं। साधु, संत की कोई जाति नहीं होती।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    BJP वाले ना 80 के हैं ना 20 के हैं- स्वामी प्रसाद मौर्य

    इंडिया टीवी के चुनाव मंच 2022 (Chunav Manch 2022) कार्यक्रम में हाल ही में सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि सही मायने में BJP वाले ना 80 के हैं ना 20 के हैं। 80:20 तो बंटवारा है, 80:20 तो समाज को बांटता है और राष्ट्र को भी बांटता है। BJP दलितों के आरक्षण को अजगर की तरह निगल गई।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आरक्षण की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं- स्वामी प्रसाद मौर्य

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 54 प्रतिशत वाला पिछड़ा वर्ग क्या हिंदू नहीं है? हिंदू क्या सिर्फ सीएम की जाती के लोग हैं? कुछ लोग मलाई खाने के लिए ऊंची जाति में पैदा हुए। संविधान की व्यवस्था को भी चट कर जाना चाहते हैं। आरक्षण की व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और नारा देते हैं सबका साथ, सबका विकास। अशफाक उल्ला खां ने देश के लिए फांसी को चूमा। वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के दर्जनों टैंक को तोड़ा, ऐसे लोगों की संतानों पर आज उंगली उठा रहे।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बीजेपी को मिटाने के लिए सपा में आया हूं-स्वामी प्रसाद मौर्य

    स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी को मिटाने के लिए सपा में आया हूं। बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे। अखिलेश यादव ने समाज की मुख्यधारा में काम किया है। हम बीजपे की मटियामेट करने का काम करेंगे। बीजेपी जो कहती है ठीक उल्टा करती है। बीजेपी सरकार में पहली बार मैं मंत्री नहीं बना। मैं 6 बार मंत्रिमंडल में शपथ ले चुका हूं। 
    42 साल की मेरी संघर्ष की राजनीति है, दलितों और पिछड़ों की प्राथमिकता सदैव रही।

  • 6:31 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'हनुमान की तरह लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे'- BJP नेता Aparna Yadav

    अपर्णा यादव ने कहा कि ''हम (भाजपा) हनुमान की तरह लड़ेंगे और राम की तरह जीतेंगे।''

  • 6:29 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: ... जब 'चुनाव मंच' से Aparna Yadav ने गाया भजन

  • 6:28 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: ... जब 'चुनाव मंच' से Aparna Yadav ने गाया वंदे मातरम

  • 6:26 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    CM योगी में दिखती हैं स्वामी विवेकानंद की छवि : Aparna Yadav

  • 6:19 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पार्टी कहेगी तो करहल से भी चुनाव लडूंगी: Aparna Yadav

    बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा है कि यदि पार्टी कहेगी तो वो करहल सीट से भी चुनाव लड़ेंगी। गौरतलब है कि करहल सीट से सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं।

  • 6:16 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    नए जमाने की महिला हूं, परिवार विरोधी नहीं- Aparna Yadav

    बीजेपी में हाल ही शामिल होने वाली अपर्णा यादव ने कहा है कि नए जमाने की महिला हूं। मैं पीएम मोदी और बीजेपी पार्टी से प्रभावित रही, इसलिए पार्टी ज्वाइन किया। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि मैं परिवार विरोधी हूं।

  • 6:12 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: रामायण के दोहे के साथ बीजेपी नेता Aparna Yadav ने अपनी बातों की शुरूआत की

  • 6:10 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश को बांटने की कोशिश कर रहा विपक्ष: BJP नेता अपर्णा यादव

    बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने आरोप लगाया कि विपक्ष देश को बांटने की कोशिश कर रहा है। भाजपा का सिद्धांत 'सबका साथ, सबका विकास' है।

  • 6:08 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    जो 15 सालों में नहीं हो पाया, वो बीजेपी ने कर दिखाया- Aparna Yadav

    मैं पीएम मोदी से बहुत प्रभावित रही हूं। सीएम योगी का चरित्र सबसे योग्य है। जो 15 सालों में नहीं हो पाया, वो बीजेपी ने कर दिखाया है।

  • 6:04 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोलीं मुलायम की बहू BJP नेता Aparna Yadav, "जो राम की बात नहीं करेंगे वो मिट जाएंगे"

    हाल ही में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई हैं। 'चुनाव मंच' में BJP नेता Aparna Yadav ने कहा है कि जो राम की बात नहीं करेंगे वो मिट जाएंगे।

  • 5:59 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी सरकार में एक भी लेखपाल भर्ती नहीं हुई, सपा नेता का योगी सरकार पर तंज

  • 5:56 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश के गृह मंत्री जाटों की अलग से बैठक बुलाते हैं..., सपा के Abhishek Mishra का तंज

  • 5:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में BJP के Subrat Pathak का अखिलेश पर तंज, "यही लोग 10 मार्च को EVM हैक होने का दावा करेंगे"

    भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने दावा किया है कि यूपी में विपक्ष की हार तय है। उन्होंने का, "इनकी हार निश्चित है। 10 मार्च के बाद जो परिणाम आएंगे, उसके बाद ये दावा करना शुरू कर देंगे कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को हैक कर लिया गया था।

  • 5:45 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बोले Rajbhar, "अतीत में भी किंगमेकर रहे हैं, फिर बनेंगे

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किंगमेकर होगी। इंडिया टीवी के 'चुनाव मंच' में बोलते हुए, ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वो चुनाव में कम-से-कम 14 सीटें जीतेंगे। राजभर ने कहा, 'पहले भी किंगमेकर की भूमिका निभा चुके हैं, फिर निभाएंगे।'  

  • 5:40 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    " 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जरायम हावी था"- 'चुनाव मंच' में बोले राज्य के कानून मंत्री Brajesh Pathak

  • 5:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "जिधर OBC गया सत्ता उसे ही मिली, Akhilesh 10 मार्च को सीएम बनेंगे"- Om Prakash Rajbhar

  • 5:29 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch: भगवान कृष्ण के बाद अब थोड़े दिन में भगवान राम भी Akhilesh Yadav के सपने में आएंगे- बीजेपी नेता Subrat Pathak

  • 5:27 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    भाजपा नेता का आरोप, समाजवादी पार्टी ने अपनाया दोहरा मापदंड

    भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी पर हमला किया है। कहा है कि समाजवादी पार्टी ने दोहरा मापदंड अपनाया है। भाजपा ने सपा को लेकर कहा कि, "सपा ने सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस के 2007 के हलफनामे का समर्थन किया था जिसमें कहा गया था कि 'राम के अस्तित्व का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है'।"

  • 5:24 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सपा नेता का दावा, 2024 से पहले नहीं बन पाएगा राम मंदिर

    समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया है कि सरकार 2024 से पहले राम मंदिर का निर्माण नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।

  • 5:17 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    परशुराम बीजेपी के लिए भगवान नहीं: सपा नेता Abhishek Mishra

    समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भाजपा के लिए परशुराम भगवान को नहीं हैं। वो इन्हें भगवान नहीं मानती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे पहले परशुराम जयंती सहित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए थे।

  • 5:09 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोले BJP के Subrat Pathak, "राम मंदिर निर्माण बड़ी उपलब्धि"

    'चुनाव मंच' में BJP के Subrat Pathak ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण बड़ी उपलब्धि है। वहीं, सपा के अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि भगवान सबके हैं। सुब्रत पाठक ने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोप लगाए हैं कि सपा सरकार ने भगवान भक्तों पर गोलियां चलवाई।

  • 5:02 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मैंने मंत्री रहते सभी कैबिनेट मंत्री के घर जाकर अधिकार के लिए दरवाज़ा खटखटाया...

  • 4:54 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    क्या योगी सरकार से नाराज हैं ब्राह्मण वोटर, जानिए Chunav Manch में क्या बोले कानून मंत्री Brajesh Pathak

  • 4:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Rakesh Tikait ने Chunav Manch 2022 में की मांग, "1968 को आधार वर्ष मानकर फसलों के भाव तय कर दो"

  • 4:47 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में Rajbhar का दावा, "सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिलेगा पूर्ण बहुमत"

    'चुनाव मंच' में ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलेगा और सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर Rajbhar ने बीजेपी पर साधा निशाना

    एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'एक सिलेंडर की कीमत अब 1000 रुपये है। गरीब लोग सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं।'

  • 4:36 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Om Prakash Rajbhar बोले, " अखिलेश की सरकार बनी तो होगा जातीय जनगणना"

    Om Prakash Rajbhar ने कहा है कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद जातिगत जनगणना किया जाएगा। राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा जाति जनगणना के खिलाफ है, लेकिन अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में जाति जनगणना होगी।

  • 4:34 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Om Prakash Rajbhar का दावा, "सपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार राज्य में बनेगी"

    Om Prakash Rajbhar ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लोग सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ हैं। क्योंकि, भाजपा ने उनके अधिकार छीन लिए हैं। राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। हालांकि, अभी वो कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा ने उन्हें कितनी सीटें दी है। इसका खुलासा राजभर ने नहीं किया है।

  • 4:30 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी ने मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया: Om Prakash Rajbhar

    "मैंने कहा था कि दो दर्जन भाजपा विधायक छोड़ देंगे। इस बात का दावा Om Prakash Rajbhar ने किया है। उन्होंने कहा, "भाजपा ने तब मेरी बातों को गंभीरता से नहीं लिया"। उन्होंने दावा किया है कि लोग भगवा पार्टी से नाराज हैं।

  • 4:27 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुझे सीबीआई, ईडी से कोई डर नहीं- 'चुनाव मंच' में बोले Om Prakash Rajbhar

  • 4:24 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Om Prakash Rajbhar ने खोले राज, 'चुनाव मंच' से बोले- "हम मायावती के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे"

    'चुनाव मंच' से Om Prakash Rajbhar ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि "हम मायावती के साथ मिलकर सरकार बनाना चाहते थे। मायावती ने कहा था कि मैंने नुकसान कर दिया" राजभर ने कहा है, मुझे सीबीआई, ईडी से कोई डर नहीं है। राभर ने कहा है कि क्या दलित, वंचित अपना अधिकार नहीं मांग सकते हैं।

  • 4:19 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Video: "हनुमान जी पहले अकेले गए थे लंका और अशोक वाटिका उजाड़ दी", Om Prakash Rajbhar का किस ओर इशारा

  • 4:17 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Video: Om Prakash Rajbhar की भाजपा से नाराजगी की क्या है वजह ?

  • 4:15 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: Om Prakash Rajbhar के खाते में आया है उप मुख्यमंत्री का पद?

  • 4:15 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Om Prakash Rajbhar बोले, हम 14 सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे

    ओमप्रकाश राजभर ने कहा 'हम 14 सीटें जीतकर विधानसभा में पहुंचेंगे। मैं आपको गारंटी के साथ कह रहा हूं कि हमारी संख्या इससे कम नहीं होगी भले ही यह 15 और 16 तक पहुंच जाएं। मैं आपको सातवें चरण में पूरी सीटों की गिनती बता दूंगा।'

  • 4:13 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Om Prakash Rajbhar बोले, 'भूसा 6 रुपये किलो है और योगी जी एक रुपये दे रहे हैं'

    ओमप्रकाश राजभार ने कहा, 'सबसे ज्यादा गोमांस सप्लाई होने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। मुख्यमंत्री ने बेशक योजना बनाकर गोशाला खुलवाई, लेकिन गांव में भूसा 6 रुपये किलो है और योगी जी एक रुपये के हिसाब से दे रहे हैं खिलाने को, यह कैसे संभव है। जमीन बेचकर थोड़े ही कोई गाय को खिलाएगा।'

  • 4:12 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री", India TV के 'चुनाव मंच' पर Om Prakash Rajbhar का दावा

    होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने भरोसा जताया है कि अखिलेश यादव बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। 2022 विधानसभा चुनाव मं सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

  • 4:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Om Prakash Rajbhar बोले, '10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे'

    ओमप्रकाश राजभार ने कहा, 'अकेले 100 सीट लड़कर एक भी सीट न जीतने से अच्छा है कि किसी मजबूत मोर्चे में रहकर 10 सीट लड़ कर सभी सीटें जीत लें। हमें इस गठबंधन से यह मिलने जा रहा है कि 10 मार्च को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, 6 महीने के अंदर जातिवार जनगणना होगी, 300 यूनिट बिजली 5 साल लगातार पूरे उत्तर प्रदेश को फ्री मिलेगी। मोदी जी और योगी जी के सांड़ से किसान को निजात मिलेगी। एक समान और फ्री शिक्षा तथा गरीबों के फ्री इलाज पर हमारा जोर रहेगा।'

  • 4:08 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Om Prakash Rajbhar का दावा, 14 विधायक जीतेंगे चुनाव

    ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी को धोखा नहीं दिया है। होने जा रहे विधानसभा चुनाव में कम-से-कम 14 विधायक जीतेंगे। बीजेपी और बीएसपी मिलकर टिकट बांट रही है।

  • 4:07 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Chunav Manch में Om Prakash Rajbhar ने कहा, 'हम पूर्वांचल में 12 से 22 पर्सेंट हैं'

    राजभर ने कहा, 'हम 163 सीटों पर 4 पर्सेंट हैं। हम पूर्वांचल में 12 से 22 पर्सेंट हैं। 2017 के चुनाव में अमित शाह ने हमारी जरूरत समझी, और हमें दिल्ली बुलाया। ओम माथुर ने तब यूपी के प्रभारी थे और हमें 25 सीटें देने की बात की थी। उस समय अमित शाह जी ने पूछा था कि क्या चाहते हो, तो हमने जातिगत जनगणना की बात कही थी। हमने उनसे कहा था कि हम कांशीराम जी के फॉलोवर हैं और उनका नारा था 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी।'

  • 4:06 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    यूपी की 163 सीटों पर हमारा असर- Om Prakash Rajbhar

    ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूपी की 163 सीटों पर हमारा असर है। 2017 में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बुलाया था। OBC जिस पार्टी की ओर गया, उनकी सरकार बनी है।

  • 4:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Om Prakash Rajbhar ने कहा, '38 फीसदी अति पिछड़ा और अति दलित वोट जब करवट लेता है तो सरकार बदल जाती है'

    ओमप्रकाश राजभर ने कहा, 'हम किंगमेकर हैं। पिछले 70 सालों का इतिहास रहा है, जिसको पिछड़े ने चाहा है उसको गद्दी मिली है। खासतौर से 38 फीसदी अति पिछड़ा और अति दलित वोट जब करवट लेता है तो सरकार बदल जाती है। यह वर्ग समाजवादी पार्टी के साथ था तो उसकी सरकार बनी। बसपा के साथ था तो उसकी सरकार बनी और जब बीजेपी के साथ था तो उसे सत्ता में लाया। अब यह 38 पर्सेंट अखिलेश के साथ आ गया है।'

  • 4:02 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में Omprakash Rajbhar बोले, 'जिधर OBC गया उसकी सरकार बनी'

    'चुनाव मंच' में Omprakash Rajbhar ने कहा है कि जिधर OBC गया है उसकी सरकार बनी है। इस बार 38% दलितों का वोट अखिलेश के साथ है। इसलिए 2022 में अखिलेश यादव आ रहे हैं। 

  • 3:59 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Brajesh Pathak ने कहा, सपा की सरकार ने सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए

    ब्रजेश पाठक ने कहा, 'अयोध्या में आतंकवादी घटना हुई थी, बम ब्लास्ट हुआ था। लखनऊ में कचहरी में ब्लास्ट हुआ। बनारस में संकट मोचन मंदिर में विस्फोट हुआ। जब 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो कैबिनेट के पहले दिन इन्होंने उन आतंकवादियों से मुकदमे वापस ले लिए। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उसमें हस्तक्षेप किया तब वे बचे। हमारी सरकार ने पैरवी करके उनको सजा दिलाने का काम किया।'

  • 3:57 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'Chunav Manch' में बोले Asaduddin Owaisi, 'स्टॉकहोम सिंड्रोम की वजह से मुस्लिम बीजेपी को वोट देते हैं'

  • 3:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट के लिए मुजफ्फरनगर दंगा करवाया: Brajesh Pathak

    ब्रजेश पाठक ने कहा, 'मैं जब राज्यसभा में था तो एक सुबह मैंने अखबार में खबर देखी कि मुजफ्फरनगर में 55 बच्चे मारे गए। वे बच्चे मुस्लिम समाज के थे। मैंने इस मामले को संसद में जीरो ऑवर में उठाया। मुस्लिम समाज के वे बच्चे दंगे के बाद शरणार्थी शिविर में रह रहे थे। 55 बच्चे एक दिन में मारे गए थे, कौन जिम्मेदार है? समाजवादी पार्टी के लोगों ने वोट के लिए दंगा कराया। हमारी बहन-बेटी को किसी मुस्लिम समाज के बच्चे ने छेड़ा था। यदि उसपर कार्रवाई हो जाती तो कुछ नहीं होता। यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर ने हत्यारों को छुड़ाने का काम किया। उसके बाद जब दंगा फैला तो दंगाइयों को प्रमोट करने का काम किया गया।'

  • 3:54 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    ... जब Mohsin Raza और Imran Pratapgarhi ने एक दूसरे पर शायरियों के जरिये किया कटाक्ष

  • 3:48 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Brajesh Pathak ने कहा, 2017 के पहले गुंडे बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में डाल देते थे

    ब्रजेश पाठक ने कहा, '2017 के पहले बीहड़ इलाका कहे जाने वाले इटावा और मैनपुरी में बड़े-बड़े गुंडे माफिया होते थे। ऐसे-ऐसे गुंडे होते थे जो दिन दहाड़े लोगों को उठा लेते थे। बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में डाल देते थे। हमारे सामने 2 ही रास्ते थे कि या तो हम प्रदेश में कानून का राज स्थापित करें या जैसा चल रहा है वैसा ही चलने दें।'

  • 3:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    यूपी के कानून मंत्री ने कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जरायम हावी था

    ब्रजेश पाठक ने कहा, '2017 से पहले मुंबई, तमिलनाडु, गुजरात और देश के अलग-अलग हिस्सों से जो लोग आते थे, कहते थे कि शाम होते ही वापस आ जाना। लखनऊ सहित सभी जिलों में लोग अपने बच्चों से कहते थे कि बेटा कोशिश करना कि सूर्यास्त से पहले घर आ जाना। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जरायम हावी था। कानून तोड़ने वाले, गुंडे-माफिया थानों पर कब्जा करके बैठे थे। समाजवादी पार्टी के लोगों ने प्लॉट पर, मकानों पर कब्जा करने का काम किया। अपहरण उद्योग खुल गया।'

  • 3:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    समाजवादी पार्टी ने कुत्सित भावना के तहत भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया: ब्रजेश पाठक

    ब्रजेश पाठक ने कहा, 'समाजवादी पार्टी ने कुत्सित भावना के तहत भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया, फरसे को लगाया। भगवान परशुराम अपने स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं करते। इसीलिए आपने देखा होगा कि मात्र कुछ दिनों के अंदर भगवान परशुराम ने फरसे को फेंक दिया और वह टूट गया। उस समय सिर्फ वह फरसा नहीं टूटा बल्कि समाजवादी पार्टी का सपना भी धूल-धूसरित हुआ। भगवान परशुराम के कुपित होने का दुष्परिणाम समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा। यह समाजवादी पार्टी के लिए भारी अपशकुन साबित होगा।'

  • 3:34 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी एक ऐसा बाग है जिसमें विभिन्न रंगों के फूल हैं: यूपी के कानून मंत्री

    ब्रजेश पाठक ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी एक विशाल परिवार है और हम सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर चलते हैं। बीजेपी किसी एक की पार्टी है। ये एक ऐसा बाग है जिसमें विभिन्न रंगों और महक के फूल हैं। बीजेपी ने सबको इकट्ठा करके एक ऐसा गुलदस्ता तैयार किया है जो पूरे देश-प्रदेश को महकाने का काम करता है। बीजेपी का नेतृत्व सभी लोगों के संपर्क में लगातार रहता है और बात करता रहता है।'

  • 3:31 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    काशी को दुल्हन की तरह सजाने का काम पीएम मोदी ने किया है: ब्रजेश पाठक

    काशी नगरी को दुल्हन की तरह सजाने का काम पीएम मोदी ने किया है। जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण हो रहा था, उस दिन हमारे पास हजारों की संख्या में विभिन्न जनपदों से लोगों के फोन आ रहे थे। उनका कहना था कि रानी अहिल्याबाई होलकर के बाद पीएम मोदी ही हैं जिन्होंने काशी को ऐसी अनुपम भेंट दी है कि हम सीधे गंगाजल लेकर बाबा विश्वनाथ को चढ़ा सकते हैं। मैं इसलिए दावे के साथ कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है: यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक

  • 3:28 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सबके मन में इच्छा है कि वह अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करे: ब्रजेश पाठक

    प्रदेश की सत्ता में बहुत सारे दल आए और गए, लेकिन किसी ने भी भारत की संस्कृति के प्रति, हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति ध्यान नहीं दिया। आज देश और दुनिया में रहने वाले हिंदुओं के मन में तीव्र इच्छा है कि हम अयोध्या जाकर प्रभु रामलला के दर्शन करें। जो भारत आ रहे हैं वे अब दिल्ली की बजाय सीधा अयोध्या आना चाहते हैं। अयोध्या में प्रभु रामलला का मंदिर इतना भव्य बन रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है, उससे ब्राह्मण समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

  • 3:22 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video; 395 रुपए का सिलेंडर 1,000 रुपए का हो गया, गरीबों के घर में सिलेंडर किसी काम का नहीं रहा: Manoj Pandey

  • 3:20 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'चुनाव मंच' में यूपी के कानून मंत्री Brajesh Pathak ने कहा- ब्राह्मण बीजेपी के साथ है

    ब्राह्मण समाज अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए, भारत की संस्कृति की रक्षा के लिए अपने प्राणों को उत्सर्ग करता रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में सिर्फ बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है जो भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रही है, हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा रही है। उत्तर प्रदेश का ब्राह्मण बीजेपी के साथ है: ब्रजेश पाठक

  • 3:18 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "हमसे ज्यादा जिन्ना का नाम योगी लेते हैं, देश के मुसलमानों ने पाकिस्तान को नकारा", Asaduddin Owaisi

  • 3:16 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    ... जब Chunav Manch में मंदिर-मस्जिद की तस्वीर देख भड़के Rakesh Tikait

  • 3:15 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "कांग्रेस ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाई, हमने मंदिर निर्माण की नींव रखी"- Swatantra Dev Singh

  • 3:12 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सपा नेता Manoj Pandey का दावा, बीजेपी ने पेश किया गलत डेटा

    सपा नेता Manoj Pandey ने दावा किया है कि बीजेपी गलत आंकड़े पेश करने के लिए जानी जाती है। यूपी में भी ऐसा ही किया जा रहा है। राज्य में बेरोजगारी दर आसमान छू रही है। किसानों की स्थिति सभी को दिख रही है। डीजल की दरें हमारे किसानों को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं। 

  • 3:08 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में BJP के Gaurav Bhatia का दावा, "योगी सरकार में राज्य में बेरोजगारी दर में गिरावट आई"

    गौरव भाटिया ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम है। करीब साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई। यह योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़ी मेहनत और उन पर लोगों के विश्वास के कारण हुआ है।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सपा के Manoj Pandey का योगी सरकार पर निशाना

    सपा के Manoj Pandey ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजाप ने हाथरस, झांसी आदि कई घटनाएं हैं जो दर्शाती हैं कि योगी सरकार कैसे काम करती है। समाजवादी पार्टी के नेता गौरव पांडे ने India TV के 'चुनाव मंच' में कहा, "यह सरकार असंवेदनशील है।"

  • 2:53 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    आज दंगाइयों की हिम्मत नहीं कि दंगा कर सकें- Gaurav Bhatia

  • 2:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Gaurav Bhatia का Akhilesh Yadav पर हमला, बोले- किसानों की जमीन हड़पने के आरोप में आजम खान सलाखों के पीछे

    बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जो समाजवादी पार्टी अब किसानों के हितों की रक्षा करने की बात कर रही है, वो आजम खान के खिलाफ किसानों की जमीन हड़पने के मामलों पर चुप क्यों है?

  • 2:47 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोले BJP के Gaurav Bhatia, यूपी में किसानों के 36,000 करोड़ रुपये के कर्ज माफ हुए

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा निभाते हुए दावा किया कि योगी सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।

  • 2:44 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    "जनता अपनी पसंद से चुनाव में मोहर लगाती है", दलबदलुओं पर Anupriya Patel ने कहा

  • 2:39 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में Rakesh Tikait को लेकर बोले Swatantra Dev Singh, "उनका आशीर्वाद बीजेपी पर हमेशा रहा"

  • 2:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    गांवों, गरीबों, किसानों, महिलाओं के प्रति भाजपा संवेदनशील: Mohsin Raza

    बीजेपी नेता मोहसिन राजा ने कहा कि आदित्यनाथ सरकार गांवों, गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को विपक्षी दलों से कोई उम्मीद नहीं है।  भाजपा ने अपराधियों और दंगाइयों को जेल भेजा है।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में Gaurav Bhatia बनाम Manoj Pandey Exclusive

  • 2:31 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    यूपी सरकार में मंत्री Mohsin Raza बोले, बीजेपी 300+ सीटों के साथ अगली सरकार बनाएगी

    भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि भगवा पार्टी उत्तर प्रदेश में 300+ सीटों के साथ अगली सरकार बनाएगी। 2017 के चुनावों में भाजपा ने 312 सीटें जीतीं और आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाई।

  • 2:28 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कांग्रेस मजबूती के साथ ग्राउंड पर लड़ रही: Congress नेता Imran Pratapgarhi

  • 2:21 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    प्रियंका की लोकप्रियता से डरी हुई है बीजेपी: Imran Pratapgarhi

    इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस जहां विकास, महिलाओं की सुरक्षा और अन्य मुद्दों की बात कर रही है, वहीं भाजपा धर्म की राजनीति करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को जनता से मिल रही लोकप्रियता और समर्थन से यूपी भाजपा सरकार डरी हुई है।

  • 2:18 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Congress नेता Imran Pratapgarhi का आरोप, "भाजपा समाज को बांट रही"

    कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवा पार्टी का उद्देश्य समाज को धर्म के आधार पर बांटना है।

  • 2:15 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोले Rakesh Tikait, "हमारा चुनाव से कोई मतलब नहीं"

  • 2:13 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    80 बनाम 20 के विवाद पर बोले Mohsin Raza, 20 फीसदी वो हैं जो विकास में बाधा डालते

    UP सरकार के मंत्री मोहसिन रजा सीएम योगी के 80 बनाम 20 वाले बयान पर कहा है कि 80 फीसदी लोग मोदी सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा, "20 फीसदी ऐसे हैं जो विकास में बाधा डालते हैं।"

  • 2:09 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    यूपी के मंत्री Mohsin Raza ने बताया, 80 बनाम 20 का फर्क

    यूपी के मंत्री Mohsin Raza ने सीएम योगी द्वारा 80 बनाम 20 को लेकर दिये गए बयानों को लेकर 'चुनाव मंच' से अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि 20 फीसदी वो हैं जो देश के विकास में बाधा डालते हैं। 

  • 2:05 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch: 'चुनाव मंच' में Mohsin Raza बनाम Imran Pratapgarhi

  • 1:59 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    चुनाव मंच में बोले Rakesh Tikait, सरकार ने MSP पर समिति का वादा पूरा नहीं किया

    टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान संघ की 31 जनवरी को बैठक होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर समिति का अपना वादा पूरा नहीं किया। टिकैत ने किसानों की मांगें पूरी नहीं होने पर फिर से आंदोलन शुरू करने की धमकी दी है।

  • 1:54 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: राम मंदिर की तस्वीर देख बौखलाए Rakesh Tikait, LIVE शो में लगे चिल्लाने

  • 1:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' से बोले Rakesh Tikait, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो

    बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज को एमएसपी पर नहीं बेच पा रहे हैं। आधे दाम पर फसल बिक रहे हैं। किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है।

  • 1:48 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    13 महीने के लंबे आंदोलन ने लोगों को मैसेज दिया कि किसे Vote करना चाहिए- Rakesh Tikait

    भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन के 13 महीने बाद लोगों को किसे वोट देना चाहिए, यह बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारे 13 महीने के लंबे विरोध ने संदेश दिया है कि किसे वोट देना है।"

  • 1:42 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' से बोले Rakesh Tikait, किसान अपनी फसल आधे रेट पर बेचने को मजबूर

    'चुनाव मंच' से Rakesh Tikait ने योगी सरकार पर हमला बोला है। कहा है कि किसान अपनी फसल आधी रेट पर बेचने को मजबूर हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की गई है। किसानों की फसल को वाजिब दाम पर नहीं खरीदा जा रहा है।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: 'चुनाव मंच' से Rakesh Tikait Exclusive, किसानों का मुख्यमंत्री कौन ?

  • 1:30 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video: 'सबका साथ सबका विकास' जनता के लिए धोखा

  • 1:27 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी भाजपा: चुनाव मंच से बोले Swatantra Dev Singh

    स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। भाजपा ने आगामी चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। भगवा पार्टी ने 2017 में 403 विधानसभा सीटों में से 312 पर जीत हासिल की थी।

  • 1:23 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Swatantra Dev Singh का बड़ा बयान, "जाट जयंत चौधरी के साथ नहीं, बीजेपी के साथ हैं"

    BJP के यूपी प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev Singh ने 'चुनाव मंच' से बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जाट समुदाय बीजेपी के साथ हैं। वो जयंत चौधरी के साथ नहीं हैं। जाट बीजेपी की अगुवाई वाली NDA सरकार के साथ जाएगी। 

  • 1:21 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Swatantra Dev Singh बोले, "यूपी में सिर्फ कानून का राज, बीजेपी का नेतृत्व ईमानदार"

    BJP के यूपी प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev Singh ने कहा है कि यूपी में सिर्फ कानून का राज है। बीजेपी का ईमानदार नेतृत्व है। हम वशंवाद की राजनीति नहीं करते हैं। कोरोना महामारी में जान से लेकर जहान बचाने की जिम्मेदारी हमारी रही। गरीब भूखा ना रहे, यही हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।

  • 1:12 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' से Akhilesh Yadav पर Swatantra Dev Singh का हमला

    Akhilesh Yadav ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं। अब अखिलेश पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। एक संत के लिए चिल्लमबाज बोलना ठीक नहीं है। हम गरीबों के लिए कामकर रहे हैं। हिंदू-मुसलमान अब आपस में नहीं लड़ेंगे। साथ मिलकर गरीबी से लड़ेंगे।

  • 1:09 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोले Swatantra Dev Singh, योगी सरकार में यूपी की महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित

    'चुनाव मंच' में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष Swatantra Dev Singh ने कहा है कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले महिलाओं के साथ छीनाझपटी होती थी। यूपी में लड़कियों के साथ कोई छेड़-छाड़ की घटनाए नहीं हो रही है। आज राज्य की लड़कियों के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं कर सकता है।

  • 1:04 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Omprakash Rajbhar के Akhilesh Yadav के साथ जाने से NDA पर होगा कितना असर? नेता Anupriya Patel ने कही ये बात

    अपना दल की नेता Anupriya Patel ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर के अखिलेश यादव के साथ जाने से NDA गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के एनडीए से बाहर होने से यूपी चुनावों में गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोग ऐसे लोगों की राजनीति को समझते हैं जो चुनाव से पहले पार्टी बदल लेते हैं।

  • 12:56 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    300 से अधिक सीट जीतने का क्या है 'स्वतंत्र' फॉर्मूला? थोड़ी देर में Swatantra Dev Singh Exclusive

    यूपी में कौन भारी... फिर से कैसे आएंगे भगवाधारी? थोड़ी देर में India TV के शो 'चुनाव मंच' में Swatantra Dev Singh सभी सवालों से पर्दा उठाएंगे। 

  • 12:47 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    प्रयागराज में छात्रों पर हुए हमले को लेकर बोलीं Anupriya Patel

    अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने प्रयागराज में छात्रों पर पुलिस द्वारा किये गए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि छात्रों पर अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। मामले में कार्रवाई की गई है। हमारा अपना स्टैंड है।

  • 12:45 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    चुनाव मंच' से बोलीं Anupriya Patel, पिछड़ों के मुद्दों पर बीजेपी से गठबंधन किया

    अपना दल की नेता Anupriya Patel ने कहा है कि पिछड़ों के मुद्दों पर पार्टी ने बीजेपी का गठबंधन किया है। देश का कोई धर्म नहीं है। हम अपने वैचारिक कमिटमेंट पर काम कर रहे हैं।

  • 12:41 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में बोलीं Anupriya Patel, अपना दल ने हमेशा विकास की राजनीति की

    हमारा गुलदस्ता यूपी के लोगों को पसंद है। हमने यूपी में शिक्षक भर्ती का मुद्दा सुलझाया है। 'अपना दल' ने हमेशा विकास की राजनीति की है। मोदी सरकार ने आरक्षण के हितों में काम किया है।

  • 12:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में नेता Anupriya Patel का दावा, "10 मार्च को NDA के पक्ष में आएगा जनादेश"

    'चुनाव मंच' में नेता Anupriya Patel ने दावा किया है कि चुनाव परिणाम के दिन ऊंट NDA की करवट की बैठेगा। उन्होंने कहा है कि 10 मार्च को NDA के पक्ष में जनादेश आएगा।

  • 12:35 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Watch Video 'चुनाव मंच' से बोले ओवैसी, "सीएम योगी और अखिलेश में होड़ कि हम दोनों में मोदी से बड़ा हिंदू कौन?"

  • 12:26 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    UP में पिछड़े किससे बिछड़े? कुर्मी वोटों का तालमेल... कैसे बैठाएंगी Anupriya Patel? थोड़ी देर में Exclusive

  • 12:22 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' से Owaisi ने सपा-भाजपा पर कसा तंज, इनके पास एक 'वाशिंग मशीन' है

    AIMIM प्रमुख Owaisi ने भाजपा और समाजवादी पार्टी की खिंचाई करते हुए कहा कि उनके पास एक 'वाशिंग मशीन' है जो नेताओं के कथित अपराधों को मिटा देती है और उन्हें एक साफ छवि वाले लोकप्रिय राजनेताओं में बदल देती है।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    मुसलमानों को भड़काने के आरोप पर 'चुनाव मंच' से बोले Owaisi

    तौकीर रजा की तरह मैं मुस्लिमों को भड़काता नही हूं। मैं हक-हिस्सेदारी की बात में यकीन रखता हूं। तौकीर रजा को खुद कांग्रेस ने किनारे रख दिया है। धर्मसंसद में खिलाफ बोला गया। अगर मोदी चाहें तो भड़काने वालों की जुबान बंद हो जाएगी।

  • 12:14 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    विवादित धर्मसंसद पर 'चुनाव मंच' से Owaisi- मुसलमानों के खिलाफ बोला गया

    ओवैसी ने कहा है कि हिंदू धर्मसंसदों में मुसलमानों के खिलाफ बोला गया। कांग्रेस-बीजेपी की सरपरस्ती में हिंदू धर्मसंसद हुआ था।

  • 12:10 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    बीजेपी की B टीम के आरोप पर 'चुनाव मंच' से Owaisi की सफाई

    ओवैसी ने लगातार बीजेपी की B टीम के लगते आरोपों को लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि वो किसी की B टीम नहीं है। ओवैसी ने कहा, हम A+ टीम हैं।

  • 12:08 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' से Owaisi का सीएम योगी पर हमला, बोले- मोदी सरकार की मदरसे की स्कीम लागू नहीं की गई

    Owaisi ने मदरसे को लेकर कहा है कि राज्य में सीएम योगी ने मोदी सरकार की मदरसे की स्कीम लागू नहीं की। मुसलमानों को डराकर उनका सिर्फ वोट लिया जाता है। बीजेपी हिंदू वोटों की वजह से जीती है। हम किसी का B टीम नहीं है। हम A+ टीम है।

  • 12:03 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Owaisi- मुस्लिमों को हर जगह बराबर की हिस्सेदारी चाहिए, यूपी में पुलिस हिंदुओं को मारती है तो सस्पेंड होती लेकिन...

    'चुनाव मंच' में Owaisi ने यूपी पुलिस पर सवाल उठाते हुए बड़ा हमला बोला है। कहा है कि यूपी में पुलिस हिंदुओं को मारती है तो सस्पेंड होती है। पुलिस की ज्यादती से कोई मरता है तो मुआवजा मिलता है। कासगंज में कस्टडी में मुस्लिम की मौत पर कुछ नहीं मिला। मुस्लिमों में गरीबी-बेरोजगारी चरम पर है। दलितों से भी कमजोर स्थिति मुसलमानों की है। ओवैसी ने कहा है कि मुस्लिमों को हर जगह बराबर की हिस्सेदारी चाहिए।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दलितों से भी कमजोर स्थिति मुसलमानों की है, 'चुनाव मंच' में बोले Owaisi

    'चुनाव मंच' में Owaisi ने मुसलमानों को लेकर कहा है कि उनकी स्थिति दलितों से भी कमजोर है। उन्होंने दावा किया है कि CAA प्रदर्शन के दौरान  24 मुस्लिमों को गोली मारी गई।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Video: सीएम योगी और अखिलेश पर ओवैसी का तंज

  • 11:51 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    ओवैसी ने पूछा, मस्जिद किसने तोड़ा

    ओवैसी ने बाबरी का जिक्र करते हुए कहा है कि सरकार ने इसमें अपील क्यों नहीं की। मस्जिद किसने तोड़ा। देश का माहौल बिगाड़ने का काम हो रहा है।

  • 11:44 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    अखिलेश यादव सबसे कमजोर नेता

    'चुनाव मंच' से Asaduddin Owaisi ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अखिलेश यादव सबसे कमजोर नेता हैं। ओवैसी ने चर्चा में जिन्ना के मुद्दे का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा है, "जिन्ना का नाम हमसे ज्यादा सीएम योगी लेते हैं।"

  • 11:39 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    देश के मुसलमानों ने जिन्ना का संदेश खारिज किया

    'चुनाव मंच' में जिन्ना का जिक्र करते हुए Asaduddin Owaisi ने कहा है कि मुसलमानों ने जिन्ना का संदेश खारिज किया है।

  • 11:33 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    BJP के खिलाफ बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा- 'चुनाव मंच' में Asaduddin Owaisi

  • 11:30 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    CAA का विरोध कर रहे 24 मुसलमानों को गोली मारी गई- Asaduddin Owaisi 

  • 11:27 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    'चुनाव मंच' में Asaduddin Owaisi ने खोले 'सीएम' के पत्ते

    सबसे पहले India TV के 'चुनाव मंच' में Asaduddin Owaisi आए हैं। उन्होंने सीएम पद को लेकर कहा है, ' 2.5 साल बाबूसिंह कुशवाहा सीएम होंगे। अगले 2.5 साल दलित समाज का सीएम होगा। यूपी का चुनाव बाइपोलर नहीं है। 5 साल मुस्लिम समाज का डिप्टी सीएम होगा।'

  • 11:20 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Chunav Manch 2022: 'चुनाव मंच' में ओवैसी Exclusive

    यूपी का रण... चुनाव का क्या होगा समीकरण? जानिये- ओवैसी से उत्तर प्रदेश का 'खेल'

  • 10:46 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Chunav Manch 2022: 'चुनाव मंच' में पहुंचे Asaduddin Owaisi

    जानिए- यूपी के चुनाव में ओवैसी हिरो या जीरो?

  • 10:36 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    सपा-बीजेपी के बीच होगी कांटे की टक्कर

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले देश का सबसे बड़ा चुनाव मंच होने वाला है। इसमें यूपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। अभी यूपी में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है।

  • 9:41 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सज गया 'चुनाव मंच', 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम

    यूपी विजय के लिए योगी का प्लान क्या है? सत्ता में वापसी कैसे करेंगे अखिलेश यादव? मुस्लिम वोटरों मे सेंध कैसे लगाएंगे ओवैसी? इन सभी सवालों का जवाब आज इंडिया टीवी के कार्यक्रम चुनाव मंच में मिलेगा। 

  • 9:15 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    'चुनाव मंच' में यूपी के बड़े नेता देंगे सवालों के जवाब

    सुबह 11 बजे से आप इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम ' चुनाव मंच ' में पर यूपी के सभी बड़े नेताओं को सुन सकेंगे। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के अलावा ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, मोहसीन रजा, राकेश टिकैत, ब्रजेश पाठक, अपर्णा यादव, सुब्रत पाठक, अभिषेक मिश्रा, गौरव भाटिया, मनोज पांडे, इमरान प्रतापगढ़ी शामिल होंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement