Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: चोटिला में BJP के चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई की जीत, AAP के प्रत्याशी को हराया

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: चोटिला में BJP के चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई की जीत, AAP के प्रत्याशी को हराया

चोटिला में जहां भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर चल रही थी वहीं, BJP के चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई की जीत हुई है।

Edited By: Pallavi Kumari
Updated on: December 08, 2022 20:59 IST
gujarat election- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV गुजरात चुनाव

गुजरात विधानसभा के चोटिला सीट से भाजपा के शामाजीभाई भीमाजीभाई की जीत हुई है। इन्होंने आप पार्टी के करपाड़ा राजूभाई मेरामभाई को 25642 से हराया है। चौहान शामाजीभाई भीमाजीभाई को 71039 वोट मिले हैं। तो, आम आदमी पार्टी के करपाड़ा राजूभाई मेरामभाई को 45397 वोट मिले हैं। इधर, कांग्रेस के रुत्विक भाई लावजीभाई मकवाना को 43332 वोट मिले हैं। 

पिछले चुनाव का चोटिला सीट का परिणाम

2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रुतविकभाई लावजिभाई मकवाना ने बीजेपी उम्मीदवार देरवालिया ज़िनाभाई नाजाभाई को 23887 वोटों के मार्जिन से हराया था। उन चुनावों में मकवाना को 79960 वोट मिले थे जबकि नाजाभाई 56073 लोगों का समर्थन जुटा पाए थे। 2581 वोटों के साथ नोटा पांचवें नंबर पर था। जबकि 2012 में इस सीट पर बीजेपी से शामजीभाई चौहाण विधायक थे। अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि 2022 के चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत को बरकरार रख पाती है या नहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement