Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. चरणजीत सिंह चन्नी EXCLUSIVE: 'सीएम के लिए मेरा नाम आया तो सिद्धू करेंगे सपोर्ट'

चरणजीत सिंह चन्नी EXCLUSIVE: 'सीएम के लिए मेरा नाम आया तो सिद्धू करेंगे सपोर्ट'

मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरे की रेस में है। आज शाम 7 बजे कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करने वाली है। इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब में इंटरनल सर्वे भी कराया जिसमें चन्नी का नाम सबसे आगे आया।

Reported by: Vijai Laxmi @vijai_laxmi
Updated : February 02, 2022 17:27 IST
charanjit singh channi
Image Source : INDIA TV चरणजीत सिंह चन्नी EXCLUSIVE: 'सीएम के लिए मेरा नाम आया तो सिद्धू करेंगे सपोर्ट'

Highlights

  • चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे है चरणजीत सिंह चन्नी
  • मेरी आदत है कि मैं बड़े चैलेंज लेता हूं, मैंने दूसरी सीट ही चैलेंजिग रखी है- चन्नी
  • मैं हर जाति और धर्म के लिए काम करता हूं, मैंने रामायण और महाभारत स्टडी सेंटर की बात कही- चन्नी

नई दिल्ली: पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान आज शाम तक होने वाला है और चरणजीत सिंह चन्नी का सीएम चेहरा बनना तय है। आज शाम 7 बजे कांग्रेस पंजाब में सीएम चेहरे का ऐलान करने वाली है। इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब में इंटरनल सर्वे भी कराया जिसमें चन्नी का नाम सबसे आगे आया। अब ये बात फाइनल है कि कांग्रेस पंजाब में चन्नी के नाम पर चुनाव में उतरेगी। चरणजीत सिंह चन्नी से इंडिया टीवी की सीनियर एडिटर विजय लक्ष्मी ने बात की जिसमें चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू से रिश्तों से लेकर केजरीवाल की चुनौती पर खुलकर बात की। इस दौरान चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए कौन जिम्मेदार है इस सवाल का जवाब भी दिया।

मेरी आदत है कि मैं बड़े चैलेंज लेता हूं- चन्नी

मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चेहरे की रेस में है। इसे लेकर चन्नी ने कहा, सीएम के लिए मेरा नाम आया तो सिद्धू सपोर्ट करेंगे। वहीं, चमकौर साहिब के अलावा भदौर सीट पर भी चुनाव लड़ने को लेकर चन्नी ने कहा, ''मेरी आदत है कि मैं बड़े चैलेंज लेता हूं। मैंने दूसरी सीट ही चैलेंजिग रखी है। मैं नामुमकिन को मुमकिन बनाता हूं। अगर किसी को लगता है कि मैं अपनी सीट से हार रहा हूं तो दूसरी तो सेफ रखता है कोई भी लेकिन मैंने तो दूसरी सीट भी चैलेंजिग रखी है। चमकौर साहब में सब मुझे चाहते हैं मैं वहा से जीतता आ रहा हूं लेकिन दूसरी सीट इसलिए चुनी क्योंकि वहां कोई विकाय कार्य नहीं हुआ है।''

देखें पूरा इंटरव्यू-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement