Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. चन्नी साहब मुझे तबसे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं जबसे हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है: केजरीवाल

चन्नी साहब मुझे तबसे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं जबसे हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है: केजरीवाल

पंजाब के मोगा जिले के बधनी कलां में एक सभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने आम आदमी पार्टी को लेकर ‘काले अंग्रेज’ वाली टिप्पणी की थी और कहा कि पंजाब पर केवल उसके लोगों का शासन होगा और "केजरीवाल जैसे” लोगों को यहां के लोगों की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 02, 2021 12:07 IST
arvind kejriwal
Image Source : PTI चन्नी साहब मुझे तबसे गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं जबसे हमने महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है: केजरीवाल

Highlights

  • पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग
  • क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या 'काले अंग्रेज़' आएंगे और राज करेंगे- चन्नी

नई दिल्ली: पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग चल रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी को लेकर ‘काले अंग्रेज’ वाली टिप्पणी की जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने कहा जबसे हमने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनने पर पंजाब की हर महिला को 1000-1000 रुपये देंगे, तबसे चन्नी साहब मुझे गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, कुछ दिन पहले उन्होंने कहा केजरीवाल बहुत सस्ते कपड़े पहनते हैं, मैं उनको कहना चाहता हूं कि मेरे कपड़े कैसे भी हैं मुझे तकलीफ नहीं है, लेकिन जब मैं 1000 रुपए अपनी बहनों मां बेटियों को दूंगा तो उससे वो नए सूट खरीदेंगी, उससे मुझे खुशी होगी।

केजरीवाल ने कहा, ''कल चन्नी साहब ने मुझे कहा कि मैं काला हूं, मेरा रंग काला हो सकता है। मैं मानता हूं कि मेरा रंग काला है। गाड़ी में जमीन पर गांव गांव में घूम रहा हूं, धूप में मेरा रंग काला हो गया है लेकिन पंजाब की मेरी जितनी माएं हैं उनको ये काला बेटा पसंद है, पंजाब की जितनी बहने हैं उनको ये काला भाई पसंद है। सबको पता है कि मेरी नीयत काली नहीं है मेरी नीयत साफ है और सबको पता है कि किसकी नीयत काली है।''

बता दें कि मोगा में जनसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि पंजाब पर केवल उसके लोगों का शासन होगा और "केजरीवाल जैसे” लोगों को यहां के लोगों की समस्याओं और जरूरतों के बारे में बिल्कुल जानकारी नहीं है। चन्नी ने कहा कि केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में अगली सरकार आप बनाएगी। उन्होंने कहा, “क्या पंजाब में लोग नहीं रहते? क्या पंजाब में युवा नहीं हैं? क्या पंजाब में पंजाबी नहीं हैं? क्या 'काले अंग्रेज़' यहां (राज्य) आएंगे और राज करेंगे?

चन्नी ने कहा कि '(गोरे) चिट्टे अंग्रेज़' (ब्रिटिश) को पहले देश से बाहर भगा दिया गया था और अब ये "काले अंग्रेज" पंजाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। पत्रकारों से बात करते हुए चन्नी ने कहा, “हम कह रहे हैं कि पंजाब पंजाबियों का है, आप यहां व्यवधान पैदा न करें। ये बाहरी लोग 'काले अंग्रेज़' (राज्य पर) शासन करना चाहते हैं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement