Highlights
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
- यूपी में 18 साल बाद कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ेगा
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इस ऐलान के बाद यूपी की गलियों से चौराहों तक गोरखपुर सदर सीट चर्चा का विषय बना हुआ है, यूपी में सियासी घमासान और तेज हो गया है। 24 घंटे के अंदर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कई मर्तबा अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर का जिक्र कर चुके हैं और योगी के चुनाव लड़ने पर कमेंट कर चुके हैं। वैसे सीएम रहते हुए योगी आदित्यनाथ यूपी की राजनीति से जुड़े कई अंधविश्वास तोड़ चुके हैं। नोएडा आना, आगरा सर्किट हाउस में रुकना ये सब पहले ही कर चुके हैं और अब दोबारा सीएम नहीं बनने वाला अंधविश्वास तोड़ना है।
इसके साथ ही यूपी में 18 साल बाद ऐसा होने जा रहा है जब कोई मुख्यमंत्री का उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है। बड़ा सवाल है- अखिलेश यादव चुनाव लड़ने वाले हैं कि नहीं? अगर लड़ेंगे तो कहां से दांव लगाएंगे? अब बीजेपी ने भी अखिलेश पर हमला तेज कर दिया है। थोड़ी देर पहले ही बीजेपी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है, ''हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। बुआ, बबुआ और मिसेज वाड्रा जी को जनता को बताना चाहिए कि आप किस-किस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं या हार के डर से चुनाव नहीं लड़ेंगे?''
आपको बता दें कि योगी अभी विधानपरिषद के सदस्य हैं। योगी पांच बार गोरखपुर से सांसद रह चुके हैं। पार्टी ने जिन 107 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से 105 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान होना है। गोरखपुर में छठे चरण के तहत तीन मार्च को मतदान होगा।