Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. ओलपाड़ से भाजपा ने मारी बाजी, मुकेशभाई जीनाभाई पटेल ने हासिल की जीत

ओलपाड़ से भाजपा ने मारी बाजी, मुकेशभाई जीनाभाई पटेल ने हासिल की जीत

ओलपाड़ से भाजपा के मुकेशभाई जीनाभाई पटेल ने जीत हासिल की है।

Written By: Shashi Rai @km_shashi
Published : Nov 22, 2022 21:33 IST, Updated : Dec 08, 2022 20:52 IST
ओलपाड़ में पिछले 25 सालों से है बीजेपी राज
Image Source : INDIA TV ओलपाड़ में पिछले 25 सालों से है बीजेपी राज

Gujarat Election Result 2022: ओलपाड़ विधानसभा सीट रिजल्ट भी जारी हो चुका है। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। मुकेशभाई जीनाभाई पटेल ने इस सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 115136 वोट से बाजी मारी। 

पीछे रह गए कांग्रेस और आप के उम्मीदवार

वहीं इस सीट से आप और कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे रह गए हैं। इस सीट से दूसरे नंबर पर कांग्रेस के दर्शनकुमार अमृतलाल नायक रहे। दर्शनकुमार अमृतलाल नायक को कुल 57288 वोट प्राप्त हुए। वहीं आप के उम्मीदवार धार्मिकभाई ननुभाई मालविया 52450 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। इस सीट से जीत हासिल करने वाले मुकेशभाई जीनाभाई पटेल को कुल 172424  मिले। 

साल 2017 में बड़े अंतर से जीती थी बीजेपी

साल 2017 कि विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मुकेशभाई जिनाबाई पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार को हराया था। मुकेशभाई को 1 लाख 47 हजार 828 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार योगेंद्रसिंह चंद्रसिंह को 86 हजार 16 वोट मिले थे। यहां बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल किया था। 

क्षेत्र में कुल 4 लाख 54 हजार 838 वोटर हैं

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 54 हजार 838 वोटर हैं। इनमें से 2 लाख 41 हजार 89 पुरुष और 2 लाख 13 हजार 741 महिलाएं हैं। अगर जातीय समीकरणों की बात की जाए तो यहां 60 हजार पाटीदार वोटर, 80 हजार कोली-पटेल, 53 हजार मुस्लिम और 35 हजार ओबीसी वोटर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement