Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. BJP ने की डिजिटल भूल, गलती से अपने ही व्यवसायी पर मार दिया छापा: अखिलेश यादव

BJP ने की डिजिटल भूल, गलती से अपने ही व्यवसायी पर मार दिया छापा: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने दावा किया कि समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लॉन्च गया था न कि पीयूष जैन ने लॉन्च किया था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी के यहां छापा मारा।’’

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 28, 2021 16:05 IST
akhilesh yadav
Image Source : PTI BJP ने की डिजिटल भूल, गलती से अपने ही व्यवसायी पर मार दिया छापा: अखिलेश यादव

Highlights

  • अखिलेश का दावा- सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लॉन्च गया था समाजवादी इत्र
  • ABCD का मतलब- 'अब भाजपा छोड़ दी'- अखिलेश

उन्नाव (उप्र): समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के उनकी पार्टी से किसी तरह के संबंध से इनकार किया और मजाक में कहा कि भाजपा ने "गलती से" अपने ही व्यवसायी पर छापा मारा। उन्नाव में समाजवादी रथ यात्रा शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा कि व्यापारी के सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) से कई भाजपा नेताओं के नाम सामने आएंगे जो उनके संपर्क में थे।

उन्होंने कहा, ''गलती से भाजपा ने अपने ही कारोबारी पर छापा मारा।’’ उन्होंने दावा किया कि समाजवादी इत्र सपा एमएलसी पुष्पराज जैन द्वारा लॉन्च गया था न कि पीयूष जैन ने लॉन्च किया था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ भाजपा ने डिजिटल भूल से अपने ही व्यवसायी (पीयूष जैन) के यहां छापा मारा।’’

ABCD का मतलब- 'अब भाजपा छोड़ दी'- अखिलेश

गृहमंत्री अमित शाह के ABCD वाले बयान पर भी अखिलेश ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के समर्थक भी ABCD कह रहे हैं। अखिलेश ने कहा ABCD का मतलब है- ''अब भाजपा छोड़ दी''। आपको बता दें कि अमित शाह ने कल हरदोई में कहा था समाजवादी पार्टी के एबीसीडी का मतलब अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है।

गौरतलब है कि आयकर और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा गत दिनों की गई छापेमारी में कानपुर में इत्र व्यापारी के घर से लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी बरामद की गई थी। अदालत के आदेश पर पीयूष जैन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सपा प्रमुख ने कहा कि भारी मात्रा में नकदी की वसूली ने साबित कर दिया है कि नोटबंदी और जीएसटी विफल हो गए हैं। इससे पहले भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन से समाजवादी पार्टी के संबंध रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मंगलवार को हरदोई की सभा में कहा कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश के पेट के अंदर मरोड़ होने लगा, कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण छापा मारा गया है और आज उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा है कि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिला है।

(इनपुट -एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement