Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, सभी मेयर के पद जीते- पढ़ें डिटेल्स

UP निकाय चुनाव में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप, सभी मेयर के पद जीते- पढ़ें डिटेल्स

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों पर जीत का झंडा फहरा दिया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 13, 2023 23:55 IST, Updated : May 14, 2023 0:02 IST
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
Image Source : PTI यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त मिली है, वहीं इस हार के घाव पर मरहम लागाने का काम उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजों ने किया है। यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी ने क्लीन स्वीप करते हुए प्रदेश के सभी नगर निगमों पर जीत का झंडा फहरा दिया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (SP) को सभी सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इनमें सभी पर बीजेपी के उम्मीदवार मेयर चुने गए हैं।

आयोग ने बताया कि बीजेपी को अयोध्या गोरखपुर, अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद और बनारस नगर निगमों में भी मेयर पद पर जीत मिली है।

  1. लखनऊ मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल रिकॉर्ड मतों से जीत गई हैं। उन्हें 502680 वोट मिले हैं। वहीं, सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा को 298519 कांग्रेस को 1 लाख 2 हजार 633, बसपा प्रत्याशी शाहीन बानो को 75997 आप की प्रत्याशी अंजू भट्ट को 25206 वोट मिले हैं। बीजेपी की उम्मीदवार 2 लाख 4 हजार 161 मतों से चुनाव जीती हैं।
  2. कानपुर नगर में बीजेपी की प्रमिला पांडेय ने 440353 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की वंदना वाजपेयी को पराजित किया। वंदना को 262507 मत मिले। यहां कुल 13 उम्मीदवार थे और तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस की आशनी विकास अवस्थी को 90480 मत मिले।
  3. अयोध्या में बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,494 वोटों के साथ महापौर का चुनाव जीता और समाजवादी पार्टी (सपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आशीष को 35,638 मतों के अंतर से हराया। आशीष को 41856 वोट मिले।
  4. गोरखपुर में बीजेपी के डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने सपा की काजल निषाद को हरा दिया। डॉ. श्रीवास्तव को कुल 180629 मत मिले, जबकि निषाद को 119753 मत मिले।
  5. बरेली में बीजेपी के उमेश गौतम ने निर्दलीय उम्मीदवार इकबाल सिंह तोमर को 56,343 मतों के अंतर से हराकर 1.67 लाख से अधिक वोट प्राप्त किए।
  6. झांसी में बीजेपी के बिहारी लाल आर्य ने 1,23,503 वोट हासिल किए और कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद कुमार को 83,587 मतों के अंतर से हराया।
  7. प्रयागराज में उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने 2.35 लाख से अधिक वोट हासिल किए और समाजवादी पार्टी के अजय कुमार श्रीवास्तव को हराया, जिन्हें 1.06 लाख से अधिक वोट मिले थे।
  8. मथुरा-वृंदावन नगर निगम पर बीजेपी ने इस बार भी कब्जा बरकरार रखा। बीजेपी के विनोद अग्रवाल ने 145720 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के राजा मोहतशिम अहमद को 110529 मतों से हराया। अहमद ने 35191 मत हासिल किए। पिछले चुनाव में बीजेपी के ही डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने मेयर पद पर जीत हासिल की थी।
  9. सहारनपुर में बीजेपी के अजय कुमार ने बसपा की खदीजा मसूद को 8031 मतों के अंतर से हराया।
  10. अलीगढ़ में बीजेपी के प्रशांत सिंघल ने 1.93 लाख से अधिक वोट हासिल कर सपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जमीर उल्लाह खान को 60,902 मतों के अंतर से हरा दिया।
  11. शाहजहांपुर में बीजेपी की अर्चना वर्मा ने मेयर की सीट पर 80,762 मतों से जीत हासिल की और कांग्रेस के निकहत इकबाल को 50,484 मतों से हराया।
  12. गाजियाबाद में बीजेपी की सुनीता दयाल ने 3,50,905 वोट हासिल कर बसपा की निसारा खान को पराजित किया, जिन्हें केवल 63,249 वोट मिले।
  13. आगरा में बीजेपी की हेमलता दिवाकर ने बसपा की लता को पराजित किया। हेमलता को 440353 और लता को 159497 मत मिले। सपा की जूही प्रकाश तीसरे नंबर पर रहीं।
  14. मेरठ में बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया ने 235953 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी AIMIM के अनस को पराजित किया। अनस को 128547 मत मिले। सपा की सीमा प्रधान 115964 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
  15. फिरोजाबाद में बीजेपी की कामिनी राठौर 101416 मत पाकर सपा की मशरुर फातिमा (74447) को पराजित करने में सफल रहीं। यहां बसपा तीसरे नंबर पर रही।
  16. मुरादाबाद में महापौर पद पर बीजेपी के विनोद अग्रवाल ने 3589 वोटों से जीत हासिल की है। उन्हें 121415 मत हासिल हुए। दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के रिजवान कुरैशी को 117826 मत हासिल हुए, जबकि सपा प्रत्याशी रईसुद्दीन को 13441 और बसपा के मोहम्मद यामीन को 15845 वोट मिले।
  17. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी के उम्मीदवार अशोक तिवारी को 291852 वोट मिले, जबकि सपा के ओमप्रकाश सिंह को 158715 मत प्राप्त हुए। यहां से बीजेपी ने 133137 जीत दर्ज की। इस सीट पर बजेपी, सपा और कांग्रेस के बीच लड़ाई थी। बाद में बीजेपी ने सबको पीछे छोड़ दिया।

साल 2017 में नगर निगमों के चुनाव में कुल 16 सीटों में 14 सीटों पर बीजेपी के मेयर निर्वाचित हुए थे, जबकि अलीगढ़ और मेरठ में बसपा के उम्मीदवारों को जीत मिली थी। नगर निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में 4 और 11 मई को वोटिंग हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail