छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स का पालन न करने पर नोएडा में केस दर्ज किया गया। इस पर बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है। बघेल ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान एफआईआर सिर्फ उन पर ही क्यों दर्ज की गई। इस तरह वे चुनाव कैंपेन कैसे कर पाएंगे।
यदि निर्वाचन आयोग ने मुझ पर कार्रवाई की है तो अमरोहा में बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भी कार्रवाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्षता बरतनी चाहिए। अभी चुनावी बिगुल बजा है और अभी से आयोग ऐसा पक्षपात का रवैया रख रहा है। छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि वे चुनाव प्रचार करने के लिए फिर उत्तर प्रदेश आएंगे।
गौरतलब है कि नोएडा में बघेल कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान बघेल और अन्य लोगों खिलाफ निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन न करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर यह आरोप लगाकर केस दर्ज किया गया कि उन्होंने महामारी के नियमों का पालन नहीं किया। कोरोना महामारी को लेकर प्रचार के दौरान कोई सतर्कता नहीं बरती गई।
दरअसल, निर्वाचन आयोग ने कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। इस प्रत्याशियों को सिर्फ घर-घर जाकर प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने की गुहार करने की छूट दी गई है।