गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है। चुनावों के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे और इसके साथ ही इस बात की फैसला हो जाएगा कि सूबे की सियासत में किस पार्टी का परचम लहराया है। अहमदाबाद जिले में पड़ने वाली बापूनगर विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। इस विधानसभा सीट पर जहां 2012 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, वहीं 2017 में कांग्रेस ने झंडा गाड़ा था।
बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में अहमदाबाद जिले की बापूनगर सीट से दिनेश सिंह कुशवाहा पर भरोसा जताया है। कुशवाहा के सामने कांग्रेस ने मौजूदा विधायक हिम्मत सिंह पटेल को मौका दिया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने राजेशभाई दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, जनता दल यूनाइटेड ने इम्तियाज खान पठान, समाजवादी पार्टी ने अल्ताफखान पठान और बहुजन समाज पार्टी ने नगिनकुमार सोलंकी को मैदान में उतारा है।
2017 के विधानसभा चुनावों की बात करें तो बापूनगर सीट से कांग्रेस के प्रत्यशी हिम्मत सिंह पटेल ने बीजेपी के प्रत्याशी जगरूप सिंह राजपूत को करीबी मुकाबले में मात दी थी। पटेल को 58785 और राजपूत को 55718 वोट मिले थे। गुजरात की तमाम सीटों की तरह यहां भी नोटा ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था और कुल 1822 लोगों ने उसके नाम के आगे का बटन दबाया था।