Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Himachal Pradesh Assembly elections: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Himachal Pradesh Assembly elections: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

Assembly elections: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने ऐलान किया कि प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई।

Written By: Niraj Kumar
Published : Oct 14, 2022 10:30 IST, Updated : Oct 14, 2022 15:40 IST
Election Commission Of India
Image Source : INDIA TV Election Commission Of India

Highlights

  • चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान
  • हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने हैं विधानसभा चुनाव

Assembly Elections: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 08 दिसंबर को होगी। हिमाचल में विधानसभा का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। बता दें कि गुजरात में भी जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा क्योंकि वहां की विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है।

चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड पॉजिटिव लोगों से एक फॉर्म भरवाए जाएगा। उसने कहा कि अगर ऐसे लोग पोलिंग बूथ पर नहीं आ सकते हैं तो निर्वाचन अधिकारी और कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान करवाएंगे। KYC ऐप पर अपने कैंडिडेट के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में मतदाता जान सकते हैं। C Vigil ऐप पर मतदाता चुनाव के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत खुद से कर सकते हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग ने कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं वहां नामांकन के दिन तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि 80 साल के बुजुर्गों को खास सुविधा दी जायेगी और शांतिपूर्वक चुनाव कराना लक्ष्य लक्ष्य रहेगा। बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में गुजरात में बीजेपी ने 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की  थी। वहीं हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने 68 में से 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

गुजरात विधानसभा में जीत के बाद बीजेपी ने फिर से विजय रुपाणी को मुख्यमंत्री बनाया था। वर्ष 2021 में बीजेपी ने नेतृत्व में बदलाव करते हुए भूपेंद्र पटेल को सीएम बना दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश में 2017 में बीजेपी ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया। इस बार विधानसभा चुनाव में भी सीएम पद सीएम पद का चेहरा उन्हीं को बनाए जाने की संभावना है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement