Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Elections 2022 LIVE Updates: आज अयोध्या के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ

Assembly Elections 2022 LIVE Updates: आज अयोध्या के दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ

आगामी कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। हर दल सत्ता में अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 25, 2021 22:49 IST
assembly elections 2022- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV विधानसभा चुनाव 2022

नई दिल्ली: देश में कुछ महीने बाद 5 राज्यों में- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनावों होने को हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान का इंतजार हर किसी को है। लेकिन, राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। हर दल सत्ता में अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। एक तरफ उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता में वापसी के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जन विश्वास यात्रा के जरिए वोटबैंक को अपनी तरफ फिर से खिंचने की जुगत में लगी हुई है। पीएम मोदी अब तक कई योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं। पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी चुनाव के मद्देनजर सियासी हलचल तेज हो गई है। हरीश रावत के पार्टी से मोहभंग के बाद कांग्रेस उत्तराखंड में मुश्किल के बीच घिरती नजर आ रही है।

 

Assembly Elections 2022 LIVE Updates

Auto Refresh
Refresh
  • 1:33 PM (IST) Posted by Khushbu

    हरीश रावत पर राहुल गांधी के घर बैठक

    उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावतहरीश रावत को लेकर राहुल गांधी के घर बैठक जारी है। बीते बुधवार को हरीश रावत द्वारा हाथ-पैर बांधे जाने जैसे ट्वीट ने उत्तराखंड में सियासी भूचाल ला दिया।

  • 12:21 PM (IST) Posted by Khushbu

    अयोध्या में रामलला की होर्डिंग से मचा सियासी भूचाल

    अयोध्या में भाजपा सरकार की ओर से लगे बैनर में लिखा है कि फर्क साफ है तब रामलला थे टेंट में, अब हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण। इसमें एक तरफ तिरपाल में विराजमान रामलला तो दूसरी तरफ राममंदिर के मॉडल को दर्शाया गया है। कई जगह लगी इस होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गई है। इसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है।

  • 10:15 AM (IST) Posted by Khushbu

    2 जनवरी को मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो जनवरी को सरधना क्षेत्र के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। आयुक्त ने बैठक में सभी निर्देश दिया कि यी राज्यस्तरीय कार्यक्रम है और इसमें कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Khushbu

    अयोध्या-बहराइच दौरे पर CM योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज अयोध्या दौरा हैं। सीएम योगी आज अयोध्या में सरकारी आर्युर्वेदिक कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह बहराइच भी जाएंगे जहां वो 35 करोड़ के 98 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

  • 10:11 AM (IST) Posted by Khushbu

    पंजाब सांसदों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने की बैठक

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार शामपार्टी के पंजाब सांसदों की बैठक बुलाई। बैठक में पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। कांग्रेसलगभग 60 मौजूदा विधायकों को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। इनमें से 17 ऐसे विधायक चिन्ह्ति किए गए हैं, जिनकी टिकट पर संशय बना हुआ है। इनमें से अधिकतर विधायक कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी बताए जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement