Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Election Day Highlights: लखनऊ में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा-विपक्ष ने जनता को जाति के नाम पर बांटा

Assembly Election Day Highlights: लखनऊ में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा-विपक्ष ने जनता को जाति के नाम पर बांटा

कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों के बढ़ते मामले की वजह से स्वास्थ्य विभाग और चुनाव आयोग के लिए चुनाव कराना चुनौती भरा हो सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 04, 2022 21:04 IST
Assembly Election Live Updates- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Assembly Election Live Updates

Assembly Election Live Updates: अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।  पीएम मोदी भी लगातार दौरे पर हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का मेरठ में शिलान्यास किया। वहीं, आज पीएम मोदी  मणिपुर और त्रिपुरा जाएंगे। 

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: CM योगी आदित्यनाथ किस सीट से लड़ेंगे चुनाव? खुद दिया ये जवाब

Assembly Election Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 2:14 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय, ये लोकतंत्र की हत्या के समान- नड्डा

  • 2:07 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    लखनऊ में बोले BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा-विपक्ष ने जनता को जाति के नाम पर बांटा

  • 1:53 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पहले 5 साल के होने के बाद ही बच्चे का नाम लिखाया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं: CM Yogi

  • 1:50 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सीएम योगी ने किया 754 आंगनबाडी केन्द्रों का शिलान्यास, बोले- जो काम 40 वर्षों में नहीं हुआ वो हमने 4 वर्षों में किया

  • 1:42 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    जानें- अखिलेश यादव ने क्या कहा

    • UP की बीजेपी विधायक माधुरी वर्मा सपा में शामिल
    • बीएसपी के पूर्व सांसद राकेश पांडे सपा में शामिल
  • 1:40 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    लखनऊ में बोले सीएम योगी- पिछली सरकारों ने गरीबों को लूटा

  • 1:13 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पंजाब: भाजपा में शामिल होने के 6 दिन बाद विधायक बलविंदर सिंह लड्डी पार्टी से नाता तोड़ फिर से कांग्रेस का थामा 'हाथ'

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के महज छह दिन बाद पंजाब के विधायक बलविंदर सिंह लड्डी पार्टी से नाता तोड़ कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। लड्डी ने सोमवार को कहा कि वह रविवार की रात यहां कांग्रेस के पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश चौधरी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में, कांग्रेस में वापस लौट आए। श्री हरगोबिंदपुर से विधायक बलविंदर सिंह लड्डी, कादियान से विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा के साथ 28 दिसंबर को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हुए थे। दोनों विधायक भाजपा के पंजाब मामलों के प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए थे।

  • 12:05 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    आप ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों की सूची जारी की, जानें- कौन कौन हैं मैदान में

    आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच और उम्मीदवारों की सोमवार को घोषणा की। पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की यह सातवीं सूची जारी की गई है, जिसके अनुसार मजीठा विधानसभा सीट से लाली मजीठिया को टिकट दिया गया है। मजीठिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद एक जनवरी को ‘आप’ में शामिल हो गए थे। वर्तमान में, मजीठा सीट से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया विधायक हैं। पार्टी ने बताया कि अजय गुप्ता को अमृतसर सेंट्रल सीट से, कश्मीर सिंह सोहल को तरनतारन से, सुरिंदर सिंह सोढ़ी को जालंधर कैंट से और बलजीत कौर को मलोट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से ‘आप’ ने अभी तक 101 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

  • 11:04 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    UP Election 2022: क्या सीएम योगी मथुरा से लड़ेंगे चुनाव? भाजपा के राज्यसभा सांसद ने नड्डा को पत्र लिखकर की बड़ी मांग

  • 10:33 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया, आदेश गुप्ता हिरासत में, ट्रैफिक संचालन शुरू किया गया

    प्रदर्शन कर रहे भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है। ट्रैफिक संचालन शुरू कर दिया गया है।

     

  • 10:29 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    सपा MLC पंपी जैन को आईटी की टीम अपने साथ ले गई, घर से लेकर कारखाने तक हुई थी सघन पूछताछ

    सपा MLC पंपी जैन को आईटी की टीम अपने साथ ले गई है। पिछले दिनों घर से लेकर कारखाने तक सघन छापेमारी हुई थी।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    दिल्ली सरकार की नई Liquor Policy के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, अक्षरधाम के पास दिल्ली आने जाने के दोनों रास्तों को किया जाम

    दिल्ली सरकार की नई Liquor Policy के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, अक्षरधाम के पास दिल्ली आने जाने के दोनों रास्तों को किया जाम  

  • 9:33 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    यूपी में कारोबारियों पर चल रहे रेड पर बोले अखिलेश, बीजेपी जैन समुदाय को टारगेट कर रही

    यूपी में कारोबारियों पर लगातार चल रहे रेड को लेकर राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी जैन समुदाय को टारगेट कर रही है।

  • 9:31 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    आज अमेठी दौरे पर सीएम योगी आज, अमेठी में जगदीशपुर मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन

    आज यूपी के सीएम योगी अमेठी दौरे पर हैं। वो जगदीशपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पीएम मोदी का मणिपुर और त्रिपुरा दौरा, करेंगे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है, जब नगालैंड, मणिपुर समेत कई पूर्वोत्तर के राज्यों में अफस्पा हटाने की तेज हो रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement