Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Election Highlights: असम के सीएम ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच की मांग की

Assembly Election Highlights: असम के सीएम ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच की मांग की

कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों के बढ़ते मामले की वजह से स्वास्थ्य विभाग और चुनाव आयोग के लिए समय पर चुनाव कराना चुनौती भरा हो सकता है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 05, 2022 23:59 IST
Prime Minister Narendra Modi during the inauguration and...- India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi during the inauguration and foundation stone laying ceremony of various developmental projects, in Imphal

Assembly Election Live Updates: अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। कोरोना के बेतहाशा बढ़ते संक्रमण दर के बीच चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारी तेज कर रखी है। पीएम मोदी भी लगातार दौरे पर हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का मेरठ में शिलान्यास किया। वहीं, मंगलवार को वो मणिपुर दौरे पर थे। आज चुनाव आयोग मणिपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक करेगा। इसके लिये आयोग ने ऑनलाइन बैठक बुलाई है।

Assembly Election Live Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 7:45 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    असम के सीएम ने पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच की मांग की

    गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बुधवार को कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में ‘सुरक्षा चूक’ गंभीर चिंता का विषय है और उन्होंने इसकी उच्चतम स्तर पर इसकी जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यह घटना शर्मसार कर देने वाली बात है और साबित करती है कि उस राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस की विकास में नहीं बल्कि राजनीति में रूचि है।

    पंजाब में बुधवार को मोदी सड़क मार्ग से बठिंडा के हुसैनवाला के राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क जाम कर देने के कारण वह 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंस गये। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना को उनकी सुरक्षा को एक ‘बड़ी सुरक्षा चूक’ करार दिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री के काफिले को लौटना पड़ा।

    सरमा ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता करना गंभीर चिंता का विषय है और इसकी उच्चतम स्तर पर जांच की जानी चाहिए। उन्होंने लिखा, ‘‘ यह शर्म की बात है कि हुसैनवाला में शहीद स्माारक की यात्रा के दौरान आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का काफिला रोका गया। ’’

    पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सभी मुद्दों पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पूर्वोत्तर के प्रमुख भाजपा नेता सरमा ने कहा, ‘‘ जब आदरणीय प्रधानमंत्री पंजाब का समग्र विकास सुनिश्चित करने में जुटे हैं तब आज की घटना दर्शाती है कि कांग्रेस को विकास में कम से कम रूचि है और वह बस राजनीति करना चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह बात कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे का समाधान नहीं किया, इस अहम सीमावर्ती राज्य में मामले को और बदतर बनाती है।’

  • 6:54 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक ‘साजिश’, कांग्रेस के ‘खूनी इरादे’ नाकाम रहे: भाजपा

    नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की घटना को ‘‘साजिश’’ करार दिया और दावा किया कि कांग्रेस के ‘‘खूनी इरादे’’ नाकाम रहे। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि राज्य की पुलिस ने क्या जानबूझकर प्रधानमंत्री के सुरक्षा दस्ते को झूठा आश्वासन दिया, कैसे प्रदर्शनकारी उनके काफिले तक पहुंचे और जब सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क साधने की कोशिश की तो क्यों कोई संवाद नहीं किया गया?

  • 6:25 PM (IST) Posted by Khushbu

    मुझे आज बठिंडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने जाना था, लेकिन जिन लोगों को मेरे साथ जाना था, वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए, इसलिए मैं आज प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं गया क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ लोगों के संपर्क में था: सीएम चन्नी

     

  • 6:16 PM (IST) Posted by Khushbu

    मुझे खेद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज फिरोजपुर ज़िले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा। हम अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं: प्रधानमंत्री के राज्य के दौरे के दौरान सुरक्षा उल्लंघन पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

  • 5:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रूट की जानकारी किसने दी जिसके बाद वे फ्लाइओवर पर इकट्टा हो गए?: स्मृति ईरानी 

  • 5:09 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में ऐसी लापरवाही कभी नहीं देखी गई। आज कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। कांग्रेस पीएम मोदी से घृणा करती है: स्मृति ईरानी

  • 2:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    पंजाब: PM Modi की फिरोजपुर रैली रद्द, बारिश की वजह से करना पड़ा कैंसिल

    PM Modi की फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है। पंजाब में ये रैली होनी थी लेकिन खराब मौसम की वजह से इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है। बारिश की वजह से आखिरी मौके पर इस रैली को कैंसिल किया गया है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द किया, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन भी कैंसिल

    कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए Congress ने यूपी में होने वाली सभी बड़ी रैलियों को रद्द कर दिया है। साथ ही पार्टी ने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन को भी कैंसिल कर दिया है। गौरतलब है कि एक तरफ राज्य सरीखे देश में कोरोना के नए मामलों में 55 फीसदी तक का इजाफा हो रहा है। वहीं, कल मैराथन दौड़ के दौरान भगदड़ मच गया था, जिसमें कई लड़कियां घायल हो गईं थीं।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    UP Election 2022: कोरोना के बढ़ते मामले पर कांग्रेस का फैसला, यूपी में 'लड़की हूं लड़ शक्ति हूं' मैराथन को किया स्थगित

  • 9:46 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    PM मोदी का पंजाब दौरा आज, 42,750 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान राज्य में 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन में परिवर्तित करने, मुकेरियां-तलवाड़ा रेल लाइन का आमान परिवर्तन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेजों  की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। 

    पूरी खबर यहां पढ़ें- https://www.indiatv.in/india/politics/pm-modi-punjab-visit-lay-foundation-stone-of-42-750-crore-projects-830154

  • 9:25 AM (IST) Posted by Neeraj Kumar

    कोरोना की तीसरी लहर के बीच चुनाव आयोग की मणिपुर के राजनीतिक नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक

    निर्वाचन आयोग आज मणिपुर के शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगा। मणिपुर उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऑनलाइन बैठक आयोग द्वारा परिस्थितियों का जायजा लेने के लिये किया जाएगा। चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आयोग पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement