Assembly Election Live Updates: विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का घमासान जारी है। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश में जहां तीसरे चरण का मतदान होगा, वहीं पंजाब में एक चरण में 20 फरवरी को सभी सीटों पर वोटिंग होगी। इससे पहले पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था, लेकिन संत रविदास जयंती 16 फरवरी को होने की वजह से विभिन्न पार्टियों की अपील के आधार पर चुनाव तिथि बदलकर 20 फरवरी कर दी गई थी। इसी बीच पंजाब में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और उनकी पार्टियों के स्टार प्रचारक जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बीजेपी की ओर से खुद पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने कमान संभाल रखी है। वहीं आप पार्टी से अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी से राहुल गांधी वहां चुनावी प्रचार कर रहे हैं। उधर, उत्तर प्रदेश में दो चरणों के मतदान के बाद अब तीसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। तीसरे चरण के 16 जिलों हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर व महोबा की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 20 फरवरी को होगी। तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं।