उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के कारण सियासी पारा चढ़ गया है। यूपी में दो चरण का चुनाव हो चुका है और अभी पांच चरण बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, बीजेपी के लिए कई वरिष्ठ नेता मैदान में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार में अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं और उनकी सरकार की नाकामियों को जोर-शोर से उठा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह ओरैया और मैनपुरी में चुनाव प्रचार भी करेंगे।