Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Election 2022 LIVE Updates: देखें, राजनाथ सिंह के साथ इंडिया टीवी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

Assembly Election 2022 LIVE Updates: देखें, राजनाथ सिंह के साथ इंडिया टीवी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण का मतदान हो चुका है। अभी पांच चरणों का चुनाव बचा है। बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 17, 2022 20:51 IST
Assembly Election 2022- India TV Hindi
Image Source : FILE Assembly Election 2022

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अभी दो चरण का मतदान हो चुका है। अभी पांच चरणों का चुनाव बचा है। बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस के लिए राहुल गांधी भी मैदान में उतर आए हैं और वाराणसी में हुंकार भरेंगे। गोवा और उत्तराखंड में चुनाव हो चुका है। अभी पंजाब में चुनाव होना बचा है। यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Assembly Election 16 Feb

Auto Refresh
Refresh
  • 7:04 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    योगी के बयान पर भी बोले राजनाथ सिंह

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘गर्मी निकाल देने वाले’, ’80-20 की लड़ाई’, या ‘यूपी को कश्मीर, बंगाल, केरल बना देंगे’ वाले बयान पर सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि योगी जी कुछ इधर-ऊधर की भाषा बोलते हैं। कभी-कभी वह कुछ बोलते हैं तो लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं। गर्मी ठंडा करने की बात उन्होंने दंगा करने वाले लोगों के लिए की थी। यह तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में बोलचाल की एक भाषा है। केरल, बंगाल और कश्मीर तो हमारे ही देश के भाग हैं। पहले इसकी जानकारी होनी चाहिए कि उन्होंने किन संदर्भों में ऐसा कहा। इसके लिए सीधे योगी जी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता कि उनके कहने की कुछ गलत मंशा थी।'

     

  • 6:42 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    हिंदू-मुस्लिम की राजनीति हम लोगों ने कभी नहीं की: राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'हिंदू-मुस्लिम की राजनीति हम लोगों ने कभी नहीं की। हम सिर्फ विकास की राजनीति करते हैं। यदि हिंदू-मुस्लिम की राजनीति किसी ने कही है तो वह समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने की है।'

  • 6:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजनाथ सिंह के साथ इंडिया टीवी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

    इंडिया टीवी पर अबसे थोड़ी ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिखाया जाएगा। इस इंटरव्यू में राजनाथ सिंह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में होने वाले  विधानसभा चुनावों पर चर्चा करेंगे।

  • 4:25 PM (IST) Posted by Khushbu

    'भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है'

    सरकार ने इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है। गरीब भले ही किसी भी वर्ग का हो, दलित हो, पिछड़ा हो वो जानता है कि किसने संकट के समय साथ दिया और कौन संकट के समय लापता हो गया था, ये गरीब बराबर जानता है। विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है। लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है। तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे। ये काम हमने किया है: PM मोदी

  • 4:22 PM (IST) Posted by Khushbu

    'कोरोना काल में गरीब के घर में किसी को भूखा सोना न पड़ इसके लिए हम जागते रहे'

    2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं। संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। पूरे कोरोना काल में हमारा एक बात पर ध्यान केंद्रित रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए ताकि घर का चूल्हा ना जला हो। गरीब के घर में किसी को भूखा सोना न पड़ इसके लिए हम जागते रहे हैं: PM मोदी

  • 4:20 PM (IST) Posted by Khushbu

    'हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण'

    हमारा काम करने का तरीका, हमारा काम करने की प्राथमिकता पूज्य संत रविदास जी ने सदियों पहले मार्गदर्शन किया था, उसी नक्शे कदम पर चलना ही है। संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है। हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है: PM मोदी

  • 4:19 PM (IST) Posted by Khushbu

    'मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ'

    मेरे लिए ये खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ। ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया। मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला। दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे। भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है: PM मोदी

  • 4:11 PM (IST) Posted by Khushbu

    'भाजपा सरकार का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा'

    यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता। यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा: PM मोदी

  • 4:10 PM (IST) Posted by Khushbu

    'बीजेपी सरकार का मतलब त्योहार मनाने की आजादी'

    बीजेपी सरकार का मतलब त्योहार मनाने की आजादी, बीजेपी सरकार का मतलब गुंडाराज, माफियाराज पर कंट्रोल: सीतापुर में PM मोदी

  • 4:09 PM (IST) Posted by Khushbu

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीतापुर, उत्तर प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

  • 12:25 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    पठानकोट में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

    वाहे गुरु जी की फतेह के उद्घोष को लेकर हम ये फतेह रैली कर रहे हैं। अपने संतों, अपने गुरुओं की वाणी पर चलकर ही हम 21वीं सदी का नवां पंजाब बनाएँगे- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 12:23 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    पठानकोट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    मैं गुरु रविदास का आशीर्वाद लेकर आया हूं। पंजाब से भी बड़ी संख्या में हमारी साथी, लाखों श्रद्धालु उनकी जन्मस्थल वाराणसी गए हुए हैं- पीएम मोदी

  • 12:16 PM (IST) Posted by Puneet Saini
  • 12:16 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बोल

    प्रियंका गांधी के सामने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बोल सामने आए हैं। उन्होंने कहा, 'प्रियंका गांधी पंजाबियों को बहू हैं। यूपी के, बिहार के और दिल्ली के जो भइये पंजाब पर राज करना चाहते हैं। उन्हें यहां घुसने नहीं दिया जाएगा।'

  • 11:37 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    नितिन गडकरी क्या बोले-

    चुनाव लड़ते समय सभी कॉन्फीडेंस में रहते हैं। चुनाव लड़ने वाला हर उम्मीदवार कहता है कि मैं चुनाव जीतने वाला हूं। जानबूझकर लोग कुछ मुद्दों पर बात करते हैं- नितिन गडकरी

  • 11:34 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    अमेरिका के बराबर बनाएंगे यूपी की सड़कें- नितिन गडकरी

    हमारी सरकार ने विकास के ऐसे काम किए हैं जो 50 साल में नहीं हुआ वो 5 साल में करके दिखाए हैं। 90 हजार करोड़ के काम सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने पूरे किए हैं। उत्तर प्रदेश में हम लोग 5 लाख करोड़ का काम कर रहे हैं। ये यूपी की तस्वीर को बदल देगा। उत्तर प्रदेश की सड़कों को हम अमेरिका के बराबर पहुंचा देंगे 5 साल में- नितिन गडकरी

  • 11:21 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    पंजाब में क्या बोले अरविंद केजरीवाल-

    पंजाब के व्यापारी को आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद कोई डरा नहीं पाएगा। उसके बाद आप बेखौफ व्यापार कर सकेंगे। पंजाब में पर्चा राज भी बंद कर देंगे- अरविंद केजरीवाल

  • 11:17 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    पंजाब का व्यापारी डरा हुआ है। व्यापारियों पर झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले अरविंद केजरीवाल

  • 7:15 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    नवजोत सिंह सिद्धू के घर पहुंचीं प्रियंका गांधी

    नवजोत सिंह सिद्धू के घर पहुंचीं प्रियंका गांधी, तस्वीरें आईं सामने

  • 7:12 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    पंजाब में क्या बोले राहुल गांधी

    पंजाब को स्थिर सरकार चाहिए। मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या हुआ, आपको कोई कांग्रेसी नेता आंतकियों के घर पर नहीं मिलेगा, लेकिन 'झाड़ू' का सबसे बड़ा नेता जरूर आतंकियों के घर मिल सकता है- राहुल गांधी

  • 7:02 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    पीएम मोदी करेंगे रैली

    आज यूपी और पंजाब में  पीएम मोदी की चुनावी रैली होगी। पठानकोट में दोपहर 12 बजे और सीतापुर में शाम 4 बजे  रैली को संबोधित करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement