उत्तर प्रदेश में तीन चरण का चुनाव हो चुका है। चौथे चरण के चुनाव को देखते हुए प्रचार थम गया है। बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद ब्लास्ट को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा था। योगी ने कहा था कि एक आतंकवादी का पिता सपा का चुनाव प्रचार कर रहा है। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा था, योगी आदित्यनाथ ने पैकर्स एंड मूवर्स को बुलाया है, 11 मार्च का टिकट भी खरीद लिया है।