नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब जहां सभी दलों के दिग्गज नेता अगले चरण की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के अल्मोड़ में हुंकार भरी। उत्तराखंड की रैली के बाद उन्होंने यूपी के कासगंज, एटा और फर्रुखाबाद के मतदाताओं की एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गोवा में चुनाव प्रचार किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर, बदायूं और कासगंज में प्रचार किया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली और शाहजहांपुर में रैली की। अखिलेश-जयंत भी रामपुर में मतदाताओं के बीच वोट मांगने गए।