Assembly Election Live Updates: उत्तर प्रदेश और पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। यूपी में तीसरे चरण का मतदान होगा वहीं इसी दिन यानी 20 फरवरी को पंजाब में एक चरण में सभी सीटों पर वोटिंग होगी। यूपी में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। बीजेपी ने 2017 के चुनाव में इन 59 में से 49 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सपा-कांग्रेस गठबंधन को 9 सीट मिली थीं। पंजाब में 18 फरवरी को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी की जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। बीजेपी की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह प्रचार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस की ओर से पंजाब में प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और यूपी में सपा के अखिलेश यादव चुनाव की कमान संभाले हुए हैं।