Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. UP Election 2022 India TV Opinion Poll: यूपी में फिर से बनेगी बीजेपी की सकार- ओपिनियन पोल

UP Election 2022 India TV Opinion Poll: यूपी में फिर से बनेगी बीजेपी की सकार- ओपिनियन पोल

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब को लेकर सियासत गरमा गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार पर निशाना साध रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 31, 2022 22:22 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश और पंजाब को लेकर सियासत गरमा गई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी लगातार सत्तारूढ़ कांग्रेस की सरकार पर निशाना साध रही है। दूसरी तरफ, कुछ ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश का भी है, यहां बीजेपी सत्ता में वापसी का सपना देख रही है तो समाजवादी पार्टी अपना 'वनवास' खत्म करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें गरीब और पिछड़ा विरोधी बताया था। यूपी चुनाव को लेकर जनता का क्या है मूड? देखिए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम का ओपिनियन पोल...

 

Assembly Election 31 January

Auto Refresh
Refresh
  • 8:36 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी में बीजेपी प्लस को 242 से 244 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 42 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 37 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। वहीं यूपी में सीटों की बात करें तो ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी प्लस को 242 से 244 सीटें, सपा प्लस को 148 से 150 सीटें, बीएसपी को 4 से 6 सीटें, कांग्रेस को 3 से 5 सीटें और अन्य को 1-3 सीट मिलने का अनुमान है।

    Uttar Pradesh Opinion Poll Final seat and vote sha

    Image Source : INDIA TV
    Uttar Pradesh Opinion Poll Final seat and vote share

  • 8:31 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पूर्वांचल में जानिए किस पार्टी को कितने वोट मिलने की संभावना है

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 36 प्रतिशत, बीएसपी को 11 प्रतिशत, कांग्रेस को 3 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।  

    Uttar Pradesh Opinion Poll Purvanchal vote share

    Image Source : INDIA TV
    Uttar Pradesh Opinion Poll Purvanchal vote share

  • 8:29 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 74 से 78 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, पूर्वांचल में बीजेपी गठबंधन को 74 से 78 सीटें, सपा गठबंधन को 40 से 44 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

    Uttar Pradesh Opinion Poll Purvanchal seats

    Image Source : INDIA TV
    Uttar Pradesh Opinion Poll Purvanchal seats

  • 7:54 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बुंदेलखंड में बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, बुंदेलखंड में बीजेपी गठबंधन को 16 से 18 सीटें, सपा गठहबंधन को 1 से 3 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

    Uttar Pradesh Opinion Poll Bundelkhand seats

    Image Source : INDIA TV
    Uttar Pradesh Opinion Poll Bundelkhand seats

  • 7:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बुंदेलखंड में बीजेपी गठबंधन को 49% मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, बुंदेलखंड में बीजेपी गठबंधन को 49 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 31 प्रतिशत, बीएसपी को 12 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है।  

    Uttar Pradesh Opinion Poll Bundelkhand voteshare

    Image Source : INDIA TV
    Uttar Pradesh Opinion Poll Bundelkhand voteshare

     

  • 7:06 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अवध में बीजेपी गठबंधन को 66 से 68 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, अवध के 18 जिलों की कुल 111 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 66 से 68 सीटें, सपा गठहबंधन को 39 से 41 सीटें, बीएसपी और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

    {img-49075}

  • 5:58 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अवध में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, अवध के 18 जिलों की कुल 111 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 35 प्रतिशत, बीएसपी को 12 प्रतिशत, कांग्रेस को 5 प्रतिशत और अन्य को 3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 

    अवध में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिलने का अ

    Image Source : INDIA TV
    अवध में बीजेपी गठबंधन को 45 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

  • 5:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रोहिलखंड में बीजेपी गठबंधन को 22 से 24 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, रोहिलखंड की कुल 52 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 22 से 24 सीटें, सपा प्लस को 28 से 30 सीटें, बीएसपी-कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    रोहिलखंड के 9 जिलों की 52 सीटों पर क्या है जनता का मूड?

    रोहिलखंड के 9 जिलों की 52 सीटों पर क्या है जनता का मूड? इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, रोहिलखंड में बीजेपी गठबंधन को 33 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 43 प्रतिशत, बीएसपी को 16 प्रतिशत, कांग्रेस और अन्य को 4 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है। 

  • 4:16 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन को 58 से 62 सीटें मिलने का अनुमान- ओपिनियन पोल

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी गठबंधन को 58 से 62 सीटें, सपा प्लस को 34 से 38 सीटें, बीएसपी को 0 से 2 सीटें, कांग्रेस और अन्य को 0 सीटें मिलने का अनुमान है।

  • 4:12 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जानिए पश्चिमी यूपी में किस पार्टी को कितने परसेंट वोट मिल सकते हैं

    इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च टीम ओपिनियन पोल के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की 97 सीटों पर इस बार बीजेपी प्लस को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। समाजवादी पार्टी प्लस के खाते में 38 फीसदी वोट शेयर जाने का अनुमान है। वहीं BSP को 15 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिल सकते हैं।

  • 4:10 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी चुनाव 2022: यूपी को 5 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया

    यूपी विधानसभा चुनाव 2022: इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च की टीम ने संभावित नतीजों के Analysis के लिए यूपी को पांच अलग-अलग हिस्सों में बांटा। सबसे पहले बात करें पश्चिमी यूपी की तो यहां 21 ज़िलों की 97 सीट पर जनता का मूड जानने की कोशिश की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज़िलों के नाम हैं- सहारनपुर, शामली, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोज़ाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फ़र्रूख़ाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यूपी चुनाव 2022: देखिए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च का खास ओपिनियन पोल

    यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सबसे सटीक विश्लेषण के लिए इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च की टीम ने यूपी के अलग-अलग इलाकों से वोटर्स का मू़ड कैप्चर किया। 20 से 25 जनवरी के बीच 75 से ज़्यादा विधानसभा सीटों पर 12000 से ज़्यादा लोगों की राय ली गई। ग्राउंड जीरो से यूपी की 403 सीटों का Indepth Analysis किया गया। यकीन मानिए नतीजे चौंकाने वाले हैं। 

  • 3:56 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अखिलेश यादव के खिलाफ करहल सीट से भाजपा कैंडिडेट एस.पी. सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया

    अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन दाखिल करने पर भाजपा उम्मीदवार और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और संगठन के माध्यम से करहल में कमल खिलेगा। विकास और विनाश के बीच ये चुनाव होगा।

  • 3:53 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    सपा का विकास आपको कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर दिखाई देगा- योगी आदित्यनाथ

    आगरा के फतेहाबाद में योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि समाजवादी पार्टी का विकास अगर आपको देखना है तो वो आपको सड़क पर नहीं दिखाई देगा। वो विकास आपको सिर्फ कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल पर दिखाई देगा बाकि कहीं और उनका विकास नहीं है।

  • 3:35 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ाया

    भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को 11 फरवरी तक रैलियों पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है।

     

  • 2:49 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    एसपी सिंह बघेल को बीजेपी ने दिया टिकट

    बीजेपी उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल ने करहल सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। अखिलेश यादव को चुनौती देने के लिए बीजेपी की तरफ वह मैदान में हैं। बता दें, बघेल अभी आगरा से लोकसभा सांसद हैं।

  • 2:47 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    अखिलेश यादव के सामने करहल से बीजेपी ने दिया एसपी बघेल को टिकट।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    किसानों की मदद के लिए काम किया- प्रधानमंत्री

    2017 से पहले की तुलना दोगुने से भी अधिक खरीद बीते 5 सालों में कई गई है। हमने गन्ना किसानों की दिक्कतों को समझते हुए उनके बकाया का जल्द से जल्द निपटाने का लक्ष्य रखा था- पीएम मोदी

  • 2:17 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    किसानों की मदद के लिए कर रहे हैं काम- पीएम मोदी

    हमें छोटे किसानों की चिंता करने की ज्यादा जरूरत है। छोटे किसान ही हमारे ग्रामीण जीवन को बदलेंगे। फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है। सरकार ने बहुत बड़ा अभियान चलाकर लाखों पशु पालकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी जोड़ी है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 2:14 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    पीएम मोदी ने साधा सपा पर निशाना

    हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं। इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है। ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है। इसलिए मैं देखकर खुश हूं कि यूपी के लोग इन दंगाई सोच रखने वालों से बहुत सावधान हैं, सतर्क हैं- पीएम मोदी

  • 2:10 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    पीएम मोदी की रैली

    शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत शहर में भी 5 साल में सिर्फ 800 घर बने थे। योगी जी की सरकार ने 33 हजार से ज्यादा घर बनाकर दिए- प्रधानमंत्री मोदी

  • 2:05 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    बीजेपी सरकार कर रही है लक्ष्य पूरा

    यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी विरासत पर गर्व करे और ज्ञान-विज्ञान, आधुनिकता को बढ़ाए। ये काम सिर्फ बीजेपी कर सकती है और कर रही है- पीएम मोदी

  • 1:59 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    दंगों के दौरान पिछली सरकार उत्सव मना रही थी- पीएम मोदी

    5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे। उनका कहा ही शासन का आदेश हुआ करता था। 5 साल पहले व्यापारी लूटता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे। पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा था तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 1:56 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    हजारों कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है वर्चुअल रैली- नरेंद्र मोदी

    हजारों कार्यकर्ताओं ने मुझे आज के संबोधन के लिए सुझाव भी भेजे। जमीनी स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का ये जीता-जागता उदाहरण है- प्रधानमंत्री मोदी

  • 1:51 PM (IST) Posted by Sailesh

    यूपी के 5 जिले और 21 विधानसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली

    नोएडा समेत 5 जिलों में पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। 5 जिले की 21 विधानसभा के लोगों को करेंगे संबोधित। इस चुनाव में पीएम की यह पहली वर्चअल रैली है। इसके लिए पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं।

  • 1:50 PM (IST) Posted by Sailesh

    पीएम मोदी की पश्चिमी यूपी में पहली वर्चुअल रैली

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी घमासान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर गए हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं।

  • 1:45 PM (IST) Posted by Khushbu

    रवि किशन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

    भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता तथा भाजपा सांसद रवि किशन ने रविवार के खिलाफ यहां चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इस मामले में पुलिस ने चुनाव अधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है।

  • 12:58 PM (IST) Posted by Khushbu

    'ये नॉमिनेशन एक मिशन है क्योंकि ये चुनाव अगली सदी का इतिहास लिखेगा'

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने से पहले कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    योगी आदित्यनाथ ने साधा सपा पर निशाना-

    बीजेपी सरकार आस्था का सम्मान करती है। अब उत्तर प्रदेश में दंगे नहीं होते हैं। अब यूपी में दंगाई डरते हैं- योगी आदित्यनाथ

  • 12:49 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

  • 12:46 PM (IST) Posted by Puneet Saini

    नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे अखिलेश यादव

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नामांकन दाखिल करने के लिए मैनपुरी कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। वह मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

  • 11:28 AM (IST) Posted by Khushbu

    आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में AAP उम्मीदवार अरेस्ट

    उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार काली चरण यादव को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

     

  • 11:27 AM (IST) Posted by Khushbu

    यूपी चुनाव में अपना जनप्रतिनिधि चुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे 'इस्लामाबाद' के वोटर्स

    उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ‘इस्लामाबाद’ के मतदाता अपना वोट डालने और जनप्रतिनिधि चुनने के मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि यह इस्लामाबाद, बिजनौर जिले का एक गांव है और बरहापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां 14 फरवरी को मतदान होगा। पड़ोसी देश पाकिस्तान की राजधानी से मिलता-जुलता 'इस्लामाबाद' नाम का गांव बिजनौर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां लगभग दस हजार की आबादी निवास करती है।

  • 10:26 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    प्रियंका गांधी डोर-टू-डोर कैंपेन

    नोएडा में कांग्रेस के लिए डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगी प्रियंका गांधी। आज दोपहर 1 बजे होगी शुरुआत।

  • 10:06 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    पार्टी कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगे पीएम

    यूपी में रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पार्टी कार्यकर्ता और मतदाताओं से मुखातिब होंगे। इस दौरान चुनाव को लेकर चर्चा होगी और पहले चरण के मतदाताओं से ही वह चर्चा करेंगे।

  • 10:03 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    यूपी में वर्चुअल रैली करेंगे पीएम मोदी

    यूपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। पीएम मोदी की ये वर्चुअल रैली (PM Modi Virtual Rally in UP) आज है, जिसमें वह पहले चरण में मतदान करने वाले जिलों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

  • 7:38 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    योगी आदित्यनाथ का ट्वीट

  • 7:30 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    स्मृति ईरानी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ‘गायब’ थी और अब भी ‘गायब’ है क्योंकि उसने चुनावों में हार को ‘स्वीकार’ कर लिया है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के पक्ष में घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए आगरा में थीं। उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान पर कटाक्ष किया और राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, ‘‘प्रियंका संकेत दे रही हैं कि घर में एक लड़का है, जो लड़ नहीं सकता।’’ 

    उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आ रही है क्योंकि लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। भाजपा को जनता के मिल रहे समर्थन से समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नाराज हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले गायब थी और उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान भी गायब रही। उन्होंने हार स्वीकार कर ली है।’’

  • 7:15 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    अखिलेश यादव का ट्वीट

  • 7:08 AM (IST) Posted by Puneet Saini

    बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज

    उत्तर प्रदेश के किदवईनगर के बीजेपी विधायक महेश त्रिवेदी के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने पर केस दर्ज किया गया है। उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद ये कार्रवाई की गई है, इसमें वह अपने समर्थकों से विरोधियों को लाठियों और चप्पलों से पीटने के लिए कह रहे थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement