Highlights
- योगी के मंत्री दारा सिंह चौहान सपा में शामिल हुए
- अखिलेश ने योगी सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप
- बड़ी लड़ाई है, साथ देने के लिए शुक्रिया- अखिलेश
Assembly Election Live Updates: विधानसभा चुनावों को लेकर पांच राज्यों में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। आज उत्तर प्रदेश में फिर एक बड़े नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। दारा सिंह चौहान बीजेपी सरकार में मंत्री थे लेकिन पार्टी से नाखुश होने के कारण इस्तीफा दिया था। शनिवार को उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर बीजेपी, बसपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की। बीजेपी ने पहली लिस्ट में 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। साथ ही योगी के चुनावी सीट की बड़ी घोषणा भी कर दी। अब साफ हो चुका है कि योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वहीं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बताया कि उनकी पार्टी सपा के साथ गठबंधन नहीं कर रही है। चूंकि, गठबंधन को लेकर 6 माह से बात चल रही थी लेकिन सीटों को लेकर अखिलेश के साथ बात नहीं बन पाई।
चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करने के बाद चुनावी रैली-सभाओं पर लगी रोक बढ़ा दी है। पहले 15 जनवरी तक रोक लगाए गए थे लेकिन शनिवार को लिए फैसले के अनुसार अब 22 जनवरी तक इसे बढ़ाया गया है। साथ ही पंजाब में भी कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
स्पेशल चुनावी वीडियो यहां देखें-