Assembly Election Live Updates: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी राज्यों में कार्यक्रम करने में जुटे हैं। आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। बताया जा रहा है कि आगरा और बरेली क्षेत्र का दौरा करेंगे। वहीं सपा के नेता बारी-बारी पार्टी को छोड़ते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का युवा केंद्रित घोषणापत्र जारी किया है। साथ ही बीजेपी हाइब्रिड मॉडल से प्रचार प्रसार करने में जुटी है, अन्य पार्टियां भी वर्चुअल तरीके से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव होने वाले हैं। यहां की चुनावी खबरों से जुड़े अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।