Assembly Election Live Updates: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी मतदान होगा। शनिवार शाम दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया है। समाजवादी पार्टी जहां इस बार जीत के लिए पूरी जान झोंक रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और स्टार प्रचारक पांच साल में किए गए विकास कार्यों और अन्य ज्वलंत मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रख रहे हैं। बीजेपी की ओर से खुद पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, होम मिनिस्टर अमित शाह सहित कई दिग्गज प्रचारकों ने मोर्चा संभाला है। यूपी में दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ इस बार चुनावी मैदान में हाथ आजमा रही हैं। यूपी में 14 फरवरी को नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। 14 फरवरी को यूपी के साथ ही उत्तराखंड और गोवा में मतदान होना है। उत्तराखंड और गोवा में भी एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। उत्तराखंड की 70 और गोवा की 40 सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी।