Assembly Election Live Updates: उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रचार थम जाएगा। चौथे चरण के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और स्टार प्रचारक रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। चौथे चरण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह सहित कई स्टार प्रचारकों ने कमान संभाल रखी है। वहीं समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव और कांग्रेस से प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चौथे चरण के इस रण में अयोध्या समेत अवध की कुछ सीटें बेहद अहम मानी जा रहीं है, जहां से कई दिग्गज मैदान में है। चौथे चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। लखनऊ सहित 9 जिलों में 23 फरवरी को वोटिंग होगी। जिन नौ जिलों में चौथे चरण में मतदान होने हैं उसमें पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिला शामिल है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण के के लिए 21 फरवरी को शाम 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार पर रोक लग जायेगी। इस चरण में 2.13 लाख मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान को लेकर सुरक्षा तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं मणिपुर में पहले चरण का मतदान 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान 5 मार्च को होगा। इससे पहले 60 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए होने वाले इस चुनाव के लिए भी प्रचार तेज हो गया है।