Highlights
- देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में विधानसभा चुनाव
नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बारे में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान किया गया। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। यूपी में 7 चरणों में वोटिंग होगी। यहां 14 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजे आएंगे। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ रहे हैं जिसके कारण आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव के साथ बैठक की थी। उस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत की गई और अब तारीखों की घोषणा की गई। चुनाव की तारीखों को लेकर लंबे समय से इंतजार था जो आज खत्म होने वाला है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि, चुनाव के दौरान कोविड नियमों को ध्यान में रखा जाएगा। आइए, जानते हैं किस राज्य में कब होंगे चुनाव...