Assembly Election Live Updates: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वर्चुअल सभाएं कर रही हैं। ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वर्चुअल रैली 'Priyanka Ke Saath Live' कार्यक्रम कीं और आम आदमी पार्टी ने भी ऑनलाइन सभाओं का आयोजन किया। AAP का दावा है कि इसके जरिए उनके साथ करीब लाखों लोग जुड़े।
शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने 5 राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया। सभी राज्यों में 7 चरणों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में 14 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। साथ ही सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हो जाएगी। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।