
Assembly Election Live Updates: उत्तर प्रदेश में जमकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं पार्टी तीन दिनों से अहम बैठक कर रही है। संभावना है कि यूपी के लिए आज बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो। बीजेपी दिल्ली मुख्यालय में बैठक चल रही है जिसमें पीए मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदि शामिल हैं। कांग्रेस भी पंजाब में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा इस्तीफा का सिलसिला जारी रह सकता है क्योंकि, कई विधायक इस्तीफा देने वाले नेताओं के साथ संपर्क में बने हुए हैं। ऐसे ही उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, मणिपुर और गोवा की चुनावी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।