Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assembly Bypoll Results 2022 Highlights: बिहार में 50-50, हरियाणा और यूपी में लहराया भगवा, यहां जानें सारे नतीजे

Assembly Bypoll Results 2022 Highlights: बिहार में 50-50, हरियाणा और यूपी में लहराया भगवा, यहां जानें सारे नतीजे

Assembly Bypoll Results 2022: देश की 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट, बिहार की दो सीटें मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र की एक अंधेरी ईस्ट सीट, जैसी सीटें को लिए नतीजे आ रहे हैं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: November 06, 2022 22:17 IST
Assembly Bypoll Results 2022 Live- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Assembly Bypoll Results 2022 Live

Assembly Bypoll Results 2022: देश की 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए काउंटिंग जा रही है। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP, बिहार की मोकामा पर RJD और गोपालगंज पर BJP, हरियाणा की आदमपुर पर BJP, महाराष्ट्र कीअंधेरी ईस्ट सीट पर शिवसेना कैंडिडेट की जीत हुई है। इन सभी सीटों पर 3 नवंबर यानी कि गुरुवार को मदतान हुआ था। आइए, जानते हैं किस सीट पर कौन सी पार्टी का पलड़ा भारी है:

Assembly Bypoll Results 2022 Live

Auto Refresh
Refresh
  • 6:05 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उपचुनावों में 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की

    6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने 4 सीटों पर जबकि RJD, TRS और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की।

  • 6:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ओडिशा की धामनगर सीट पर जीती बीजेपी

    ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सूर्यवंशी सूरज ने बीजू जनता दल के कैंडिडेट अवंति दास को 9881 मतों के अंतर से हरा दिया है।

  • 5:57 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर जीती बीजेपी

    तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है। बीजेपी के लिए राहत की बात यह रही कि उसके उम्मीदवार ने TRS कैंडिडेट को कड़ी टक्कर दी।

  • 5:21 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऋतुजा लटके ने लिया अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर जीत का सर्टिफिकेट

    महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने के शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की कैंडिडेट ऋतुजा लटके ने प्रमाण पत्र लिया। लटके ने 64959 वोटों से जीत दर्ज की। दरअसल, इन चुनावों में लटके को 66530 वोट मिले थे जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार राजेश त्रिपाठी को 1571 वोट मिले थे। वैसे नोटा को इस सीट पर 12806 लोगों ने वोट दिया था। (रिपोर्ट: अतुल सिंह)

  • 4:49 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तेलंगाना की मुनूगोड़े सीट पर TRS की बढ़त बरकरार

    तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति के कैंडिडेट ने बीजेपी उम्मीदवार पर बढ़त बनाई हुई है। TRS उम्मीदवार को 67,363 और बीजेपी कैंडिडेट को 62,923 वोट मिले हैं।

  • 3:02 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आदमपुर में बीजेपी के विश्नोई की 'भव्य' जीत

    हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भव्य विश्नोई ने अपने निकटतम उम्मीदवार को 15,740 मतों के अंतर से हराया है।

  • 2:11 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर जीतीं शिवसेना की ऋतुजा लटके

    महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना की कैंडिडेट ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की है। ऋतुजा ने 19वें राउंड तक 66,247 वोट हासिल किए थे। हालांकि इस सीट पर नोटा पर पड़े 12776 वोटों की भी खूब चर्चा रही।

  • 1:51 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बिहार के बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल

    पूर्व स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद में बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने बीजेपी दफ्तर में लड्डू बांटे। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की।

     

  • 1:35 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर BJP जीती

    उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर बीजेपी जीत गई है। यहां बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि जीते हैं। 

  • 1:01 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुनुगोडे विधानसभा सीट पर TRS उम्मीदवार 1531 मतों से आगे

    तेलंगाना के मुनुगोडे विधानसभा उपचुनाव में 5वें राउंड के बाद TRS उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 1531 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। भाजपा के कमेटी रेड्डी राजगोपाल रेड्डी पीछे चल रहे हैं।

    • TRS- 32,505 वोट प्राप्त
    • BJP- 30,974 वोट प्राप्त 
  • 12:54 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार के गोपालगंज सीट पर बीजेपी की कुसुम देवी जीतीं

    बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी की कुसुम देवी ने जीत दर्ज की है। कुसुम देवी ने RJD के मोहन प्रसाद गुप्ता को हराया है। 

  • 12:38 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर 29 राउंड की गिनती पूरी

    उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 29वें राउंड में कुल 32762 वोटों से आगे चल रहे हैं।

    • BJP- 114444
    • SP- 81682
       
  • 12:23 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज विधानसभा सीट पर 19 राउंड की गिनती पूरी

    19 राउंड की के बाद बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा कैंडिडेट 845 मतों से राजद से आगे चल रहे हैं। 

    • RJD- 55,533
    • BJP-56,376
    • AIMIM- 8487+
    • BSP- 6,920+
  • 12:13 PM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकरनाथ सीट पर 26वें राउंड में भाजपा आगे

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 26वें राउंड में कुल 30631 वोटों से आगे चल रहे हैं।

    • बीजेपी अमन गिरी- 102424
    • सपा विनय तिवारी- 71793
  • 11:58 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी गोला गोकरनाथ उपचुनाव मतगणना अपडेट

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर 25 राउंड की गिनती हो चुकी है। अभी के रुझान इस प्रकार हैं-
     

    • BJP के अमन गिरी- 94338
    • SP के विनय तिवारी- 65529
  • 11:55 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर 9वें राउंड की गिनती पूरी

    महाराष्ट्र: विधानसभा उपचुनाव में रुझानों के मुताबिक 9वें राउंड के बाद शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके 32,515 मतों से आगे चल रही हैं।

     

  • 11:52 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    RJD कैंडिडेट नीलम देवी बोलीं- मेरी जीत पक्की थी

    बिहार की मोकोमा सीट से RJD कैंडिडेट नीलम देवी ने कहा कि मेरी जीत पक्की थी। मैंने पहले ही कहा था कि मेरे मुकाबले में कोई और नहीं है। यह महज एक औपचारिकता थी। मोकामा परशुराम की भूमि है, लोग लालच में नहीं आएंगे। विधायक जी (अनंत सिंह) ने लोगों की सेवा की। लोग अब परिणाम दे रहे हैं।

     

  • 11:43 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज में 18वें राउंड के बाद भाजपा की कुसुम देवी आगे

    बिहार: गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के रुझानों के मुताबिक 18वें राउंड के बाद भाजपा की कुसुम देवी 54,673 मतों से आगे चल रही हैं। RJD के उम्मीदवार मोहन प्रसाद गुप्ता 52,184 मतों से पीछे हैं।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई अंधेरी ईस्ट से 8वें राउंड के बाद ऋतुजा लटके आगे

    महाराष्ट्र: विधानसभा उपचुनाव में मुंबई अंधेरी ईस्ट सीट के रुझानों के मुताबिक 8वें राउंड के बाद शिवसेना (उद्धव-बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके 29,033 मतों से आगे चल रही हैं।

  • 11:38 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकरनाथ सीट पर बीजेपी 20वें राउंड में आगे

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर 20वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है। भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 20वें राउंड में 27494 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 11:32 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुनुगोड़े सीट पर चौथे राउंड में टीआरएस आगे

    मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए चार दौर की मतगणना के बाद टीआरएस उम्मीदवार कूसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी 26,443 मतों से आगे चल रहे हैं।

  • 11:22 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    ओडिशा की धामनगर सीट पर भाजपा के सूर्यवंशी सूरज आगे

    ओडिशा के धामनगर विधानसभा उपचुनाव में चौथे राउंड के रुझानों के मुताबिक भाजपा के सूर्यवंशी सूरज 12,892 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई अंधेरी ईस्ट में ऋतुजा लटके की जीत लगभग तय

    मुंबई अंधेरी ईस्ट में सातवें राउड की गिनती हो गई है। अभी तक के रुझानों के हिसाब से ऋतुजा लटके की जीत लगभग तय है। 

    • ऋतुजा लटके- 24,955
    • नोटा- 4712
  • 11:16 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी की गोकरनाथ सीट पर बीजेपी कैंडिडेट आगे

    यूपी में लखीमपुर खीरी की गोकरनाथ सीट पर बीजेपी कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। 17वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 13716 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 11:05 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज सीट पर राजद चल रही पीछे

    बिहार की गोपालगंज सीट पर 16वें राउंड की गिनती हो गई है। फिलहाल भाजपा 2125 मतों से राजद से आगे चल रही है। गोपालगंज सीट पर 16वें राउंड के रुझान इस प्रकार हैं- 

    • RJD- 45,411
    • BJP - 47,536
    • AIMIM - 5,931
    • BSP- 6,449
  • 11:01 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुंबई अंधेरी ईस्ट में 6 राउड की गिनती पूरी

    मुंबई अंधेरी ईस्ट में छठवें राउड की गिनती हो गई है। रुझानों के हिसाब से ऋतुजा लटके पहले स्थान पर चल रही हैं। वहीं दूसरे नंबर पर नोटा है।

    • ऋतुजा लटके- 21090
    • नोटा- 4338
  • 10:58 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकरनाथ सीट पर अमन गिरी चल रहे आगे

    यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 15वें राउंड में 19788  वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:50 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज सीट पर भाजपा 2318 मतों से राजद से आगे

    बिहार की गोपालगंज सीट पर 15वें राउंड की गिनती हो गई है। गोपालगंज सीट पर 15वें राउंड के रुझान इस प्रकार हैं- 

    • RJD 42,392
    • BJP - 44,710
    • AIMIM - 5,217
    • BSP 6,095

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर 14वें राउंड की गिनती

    यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकरनाथ सीट पर 14वें राउंड की गिनती हो गई है। अभी रुझानों के हिसाब से भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 14वें राउंड में 16855 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 10:45 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आदमपुर सीट बीजेपी के भव्य बिश्नोई 6399 वोटों से आगे

    हरियाणा की आदमपुर सीट के रुझानों के अनुसार, बीजेपी के भव्य बिश्नोई 6399 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश 3567 मतों से पीछे चल रहे हैं।

     

  • 10:37 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मोकामा विधानसभा सीट पर RJD की नीलम देवी आगे

    9वें दौर की मतगणना के बाद बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर RJD की नीलम देवी 35,036 मतों से आगे चल रही हैं। बीजेपी की सोनम देवी 24,299 वोटों से पीछे हैं।

     

  • 10:34 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    मुनुगोड़े सीट पर भाजपा के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी आगे

    तेलंगाना के मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। मुनुगोडु सीट पर 4 राउंड की गिनती हो गई है। फिलहाल रुझानों के अनुसार, मुनुगोड़े उपचुनाव के लिए चौथे दौर की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 1100 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकरनाथ सीट पर अमन गिरी 10907 वोटों से आगे

    लखीमपुर खीरी में गोला गोकरनाथ सीट पर 9वें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी 10907 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 10:19 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार के गोपालगंज में 10वें राउंड की गिनती के रुझान

    बिहार के गोपालगंज विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा 2279 मतों से राजद से आगे चल रही है। 10वें राउंड के रुझान इस प्रकार हैं-

    • राजद- 28,608
    • भाजपा- 30,882
    • बीएसपी - 4,451

     

  • 10:11 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकरनाथ से आठवें राउंड में बीजेपी 9900 वोटों से आगे

    लखीमपुर खीरी में गोला गोकरनाथ उप विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी आठवें राउंड में 9900 वोटों से आगे चल रहे।

  • 10:05 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज विधानसभा सीट पर भाजपा 986 मतों से राजद से आगे

    बिहार की गोपालगंज विधानसभा उप-चुनाव में 8वें राउंड की गिनती के अनुसार भाजपा 986 मतों से राजद से आगे है।

    • RJD -24,306
    • BJP - 25292
    • AIMIM - 2,161
    • BSP - 38,94
  • 10:01 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोला गोकर्णनाथ सीट पर 7वें राउंड की गिनती, अमन गिरी आगे

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 8672 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 9:59 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    अंधेरी ईस्ट सीट पर दूसरे राउंड की काउंटिंग में ऋतुजा लटके आगे

    मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना में उद्धव ठाकरे की शिवसेना प्रत्याशी ऋतुजा लटके 7817 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं, नोटा में 1470 वोट पड़े हैं।

  • 9:56 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोला गोकर्णनाथ सीट पर छठे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर छठे राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 7731 वोटों से आगे चल रहे हैं। 

  • 9:53 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोपालगंज: 8वें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे

    बिहार की गोपालगंज सीट पर 8वें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की कुसुम देवी 3,249 वोटों से आगे चल रही है। राजाद उम्मीदवार 3,123 वोटों से कांटे की टक्कर दे रहे हैं। 

    राजाद -3123
    बीजेपी- 3249
    एआईएमआईएम- 850
    बीएसपी- 525

  • 9:51 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मुनुगोडु सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे

    तेलंगाना के मुनुगोडु विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
     

  • 9:46 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोला गोकर्णनाथ सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के अमन गिरी 15,866 मतों से आगे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी 10,853 मतों से पीछे चल रहे हैं।

  • 9:42 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोला गोकर्णनाथ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी आगे

    लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ सीट पर चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी 5008 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 9:38 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर ऋतुजा लटके आगे

    मुंबई की अंधेरी ईस्ट सीट पर पहले राउंड की मतगणना में उद्धव ठाकरे की शिवसेना से उम्मीवार बनाई गईं ऋतुजा लटके आगे चल रही हैं।

    पहले राउंड में वोटों के रुझान-
    ऋतुजा लटके- 4277
    नोटा- 622

  • 9:30 AM (IST) Posted by Malaika Imam

    गोपालगंज सीट पर चौथे राउंड की मतगणना

    बिहार की गोपालगंज सीट पर चौथे राउंड की मतगणना में बीजेपी की कुसुम देवी 3600 वोटों के साथ आगे चल रही है। आरजेडी के मोहन गुप्ता 1960 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

    चौथे राउंड में वोटों के रुझान-

    बीजेपी- कुसुम देवी, 3600
    आरजेडी- मोहन गुप्ता, 1960
    BSP- इंदिरा यादव, 417
    AIMIM- अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया, 55

  • 9:22 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोपालगंज विधानसभा सीट पर RJD को बढ़त

    बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता 2713 वोटों से आगे चल रहे हैं।

     

  • 9:19 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार की गोपालगंज सीट पर कौन चल रहा आगे

    बिहार की गोपालगंज सीट पर दूसरा राउंड की मतगणना में बीजेपी की कुसुम देवी आगे चल रही हैं।

    गोपालगंज सीट पर दूसरे राउंड में वोटों के रुझान-

    • RJD - 3601
    • BJP - 3,936
    • AIMIM - 107
    • BSP - 514
  • 9:12 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    आदमपुर से बीजेपी के भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे

    आदमपुर उपचुनाव के शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पहले दौर की मतगणना में बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई 2846 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 9:01 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    गोला गोकर्णनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे

    उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी दूसरे राउंड में 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं।

  • 8:59 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    पोस्टल बैलेट की गिनती में मोकामा और गोपालगंज से RJD आगे

    बिहार की गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। फिलहाल पोस्टल बैलेट की गिनती में मोकामा और गोपालगंज से RJD के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।

  • 8:54 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    अंधेरी (पूर्व) विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

    महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार सुबह मुंबई नगर निकाय के एक स्कूल में शुरू हुई। सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना प्रक्रिया में 200 से अधिक अधिकारी शामिल हैं। इसमें 19 चरण में मतगणना होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुंबई पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 300 कर्मियों की नियुक्ति की है।

  • 8:52 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार की गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू

    बिहार की गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पटना का आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी मतगणना केंद्र के रूप में नामित किया गया है। तस्वीरें सामने आई हैं। 

  • 8:38 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हरियाणा की आदमपुर सीट के लिए वोटों की गिनती शुरू

    हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना रविवार को यहां शुरू हो गई। वोटों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। इस सीट पर भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई की किस्मत का फैसला होने वाला है।

  • 8:32 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट का समझिए गणित

    उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट लखीमपुर खीरी जिले में पड़ती है। इस सीट पर बीजेपी विधायक अरविंद गिरी के निधन के बाद चुनाव कराया गया। गोला गोकर्णनाथ  सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। बता दें कि इस सीट पर बीएसपी और कांग्रेस ने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

  • 8:25 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    बिहार की दोनों सीटों पर नतीजे होंगे दिलचस्प

    इस सीट पर अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा। वहीं गोपालगंज सीट पर बीजेपी के विधायक सुभाष सिंह की मौत के बाद उपचुनाव हुआ है। इस सीट पर लालू यादव के साले और आरजेडी के सांसद रहे साधू यादव ने अपनी पत्नी को बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतारा है। बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है।

  • 8:21 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    "यह चुनाव जीतने या हारने के बारे में नहीं था, बल्कि जीत के अंतर के बारे में था"

    आदमपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने मतगणना से पहले कहा कि यह चुनाव जीतने या हारने के बारे में नहीं था, बल्कि जीत के अंतर के बारे में था। मुझे अपने आदमपुर परिवार से शुरू से ही आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है कि लोग कुछ ही घंटों में एक बार फिर दिवाली मनाएंगे।

     

  • 8:15 AM (IST) Posted by Swayam Prakash

    हरियाणा की आदमपुर सीट पर पूर्व सीएम के पोते की साख दांव पर

    हरियाणा की आदमपुर सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाती है। इस सीट पर भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई की किस्मत का फैसला होना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement