Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. Assam Municipal Election Results: बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा, असम की जनता का आभार

Assam Municipal Election Results: बीजेपी की प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा, असम की जनता का आभार

पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को आशीर्वाद देने लिए असम की जनता का आभार।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 09, 2022 19:59 IST
Narendra Modi, Assam Municipal Election Results, Assam Municipal Election- India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Narendra Modi.

Highlights

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की जीत पर राज्य की जनता के प्रति आभार जताया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि यह उनकी पार्टी के विकास के एजेंडे पर लोगों के विश्वास को दर्शाता है।
  • बीजेपी ने असम में नगर बोर्ड चुनावों में कुल 80 में से 73 नगर निकायों पर कब्जा करके बड़ी जीत हासिल की।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में 80 में से 73 नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की जीत पर राज्य की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि यह उनकी पार्टी के विकास के एजेंडे पर लोगों के विश्वास को दर्शाता है। असम राज्य निर्वाचन आयोग (ASEC) द्वारा बुधवार को घोषित चुनाव परिणामों के अनुसार, बीजेपी ने असम में नगर बोर्ड चुनावों में कुल 80 में से 73 नगर निकायों पर कब्जा करके बड़ी जीत हासिल की।

‘मैं अपने परिश्रमी कार्यकर्ताओं की सराहना करता हूं’

असम नगर निगम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की शानदार सफलता पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को आशीर्वाद देने लिए असम की जनता का आभार। यह हमारे विकास के एजेंडे के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है। मैं अपने परिश्रमी कार्यकर्ताओं को उनके प्रयासों और लोगों की सेवा करने के लिए सराहना करता हूं।’

कांग्रेस को एक भी सीट पर नहीं मिली जीत
बीजेपी ने जहां इन चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की, वहीं राज्य में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को चुनावों में बड़ी नाकामी झेलनी पड़ी और अब तक एक भी नगर निकाय में जीत हासिल नहीं कर पाई है। अभी एक नगर निकाय के चुनाव का नतीजा आना बाकी है। दिलचस्प रूप से मरियानी नगर बोर्ड की कुल 10 में से 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जबकि शेष 3 सीट पर बीजेपी को जीत मिली।

सरमा ने कहा, कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देता हूं
परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘मैं बीजेपी की असम इकाई के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देता हूं, जिन्होंने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के विचारों को बिना थके प्रचारित किया। मैं नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की असम इकाई और उसके सहयोगियों को शानदार जीत दिलाने के लिये राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement