Highlights
- ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है- ओवैसी
- 'चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए'
आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला करने वाले एक शूटर को पकड़ लिया गया है। हापुड़ पुलिस के मुताबिक, ओवैसी पर गोली चलाने वाला दूसरा शूटर भाग गया। हमलावरों की पहचान के लिए टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फायरिंग के बाद हमलावर भाग गया और हथियार छोड़ गया। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुछ देर पहले वहां से एडिशनल एसपी से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति पकड़ा गया है, हथियार भी बरामद हुआ है। हमारी चुनाव आयोग से गुजारिश है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। हम मोदी सरकार और राज्य सरकार दोनों को कह रहे हैं कि ये इनकी ज़िम्मेदारी है कि इस मामले की स्वतंत्र जांच कराई जाए। ये कैसे हो सकता है कि एक सांसद पर 4 राउंड फायरिंग की जाती है।
मेरठ से दिल्ली जा रहे रास्ते पर छिजारसी टोल प्लाजा पर काफिले पर जानलेवा हमले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'आज सुबह हम दिल्ली से मेरठ गए, जहां किठौर में हमारी पदयात्रा थी। पदयात्रा संपन्न हुई और हमने इस दौरान मीडिया से भी बात की। किठौर में हमने 3 बजे से लगभग 3.45 तक पदयात्रा की, उसके बाद लंच किया, नमाज पढ़ी और दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस बीच जब हम पिलखुआ के पास स्थित टोलगेट पर पहुंचे, उस समय हमारे साथ 4 गाड़ियां थीं। हमारी गाड़ी के सामने हाजी साहब की टाटा सफारी, और पीछे 2 फॉर्च्यूनर थीं। टोलगेट के बैरिकेड के पास गाड़ी स्लो हुई तो बहुत तेज सी आवाज आई, और फिर दोबारा आवाज सुनाई दी।'
ओवैसी ने आगे कहा कि 'जब दूसरी बार आवाज आई तो हमारी गाड़ी चला रहे यामीन भाई ने कहा हमला हो रहा है। इसके बाद हमने सफारी को पुश किया और वहां से निकल गए। जब हम आगे निकले तो फिर एक आवाज आई, तो मेरे ख्याल से 3-4 राउंड फायरिंग हुई। हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइड के ऊपर दो होल के निशान हैं और एक निशान हैं लेफ्ट साइड मडगार्ड के ऊपर। हम जब गाड़ी से आगे बढ़े तो हमने सामने की गाड़ी को पुश किया था, जिससे राइट साइड का टायर पंचर हो गया।'
ओवैसी ने कहा कि 'इसके बाद एक फ्लाइओवर के पास गाड़ी रोककर हम दूसरी गाड़ी में बैठ गए और दिल्ली आ गए। हमको लगा कि ये लोग हमारी रेकी कर रहे थे, हमारा पीछा कर रहे थे। जब हमला हो रहा था, हमारे पीछे मौजूद फॉर्च्यूनर, जिसमें हमारे एक्स-मेयर माजिद थे, उसके ड्राइवर ने एक शूटर पर गाड़ी चढ़ा दी। 2 शूटर थे जिनमें से एक ने लाल रंग की हूडी पहनी थी और दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट पहनी थी। रेड हूडी वाले शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ी और वह गिर गया, इसके बाद सफेद जैकेट पहने शख्स ने फॉर्च्यूनर पर गोली चलाई।'
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'अभी हमारी थोड़ी देर पहले एडिशनल एसपी से बात हुई। उन्होंने बताया कि हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार भी मिला और एक शूटर पकड़ा भी गया। हमारी गाड़ी के लेफ्ट साइड में 3 निशान हैं, तो उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक के लोगों को भी बुला रहे हैं, और पूरी जांच करेंगे। हम इलेक्शन कमिशन, भारत सरकार और मुख्यमंत्री से उम्मीद करेंगे कि इस मामले को देखेंगे। एक सिटिंग एमपी के ऊपर इस तरह सुनियोजित तरीके से हमला करना, इसकी जांच होगी। हमको कई बार धमकियां मिली हैं।'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 'अगर मेरे ऊपर हमला करने वाले ये समझ रहे हैं कि हम पीछे हट जाएंगे, हम डर जाएंगे तो ऐसा नहीं होगा। हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि जब तक हमको अल्लाह जिंदा रखेगा, हम जिंदा रहेंगे। जिस दिन हमारा वक्त आएगा, हम चले जाएंगे। मगर इस तरह की बुजदिली की हरकतों से, इस तरह गोली चलाने से हमारे हौसले में कमी नहीं आएगी बल्कि इंशाअल्लाह हमारी हिम्मत और बढ़ेगी। मगर ये कौन ताकते हैं, और यूपी में ऐसी हरकतें कैसे हो रही हैं, ये जनता को भी देखना है।'
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं किठौर, मेरठ (उ.प्र.) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं; वे कुल 3-4 लोग थे। मेरी गाड़ी के टायर पंक्चर हो गए, मैं दूसरी गाड़ी में वहां से निकला। ओवैसी में कार में गोलियों के निशान दिखाते हुए ट्वीटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।''
असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर हुए हमले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए वहां आईजी मेरठ रेंज स्वयं मौजूद हैं। 5 टीमें बनाई गई हैं, आवश्यकता पड़ने पर और टीमों का भी गठन किया जाएगा। उधर मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है। पूरा मामला अभी जांच का विषय है।