Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. '...पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता है' केजरीवाल ने चन्नी पर साधा निशाना

'...पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता है' केजरीवाल ने चन्नी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार (Channi Sarkar) से बड़ी नौटंकी और ड्रामेबाज सरकार दुनिया में नहीं देखी। दुनिया के इतिहास में पहला CM है जो Bathroom में भी लोगों से मिलता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 16, 2021 17:38 IST
केजरीवाल ने चन्नी पर साधा निशाना
Image Source : TWITTER केजरीवाल ने चन्नी पर साधा निशाना

Highlights

  • पंजाब की चन्नी सरकारक से बड़ी नौटंकी और ड्रामेबाज सरकार दुनिया में नहीं देखी- केजरीवाल
  • I- Indian, N- National, C- Circus, यह सारे आपस में लड़ रहे हैं- केजरीवाल
  • केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर साधा निशाना

Arvind Kejriwal Punjab Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना। पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर आए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'मैं टीवी में चन्नी साहब का इंटरव्यू सुन रहा था, इंटरव्यू में कहते हैं कि मैं 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूं। मेरे ड्राइंग रूम, बरांदे में लोग बैठे रहते हैं, बाथरूम में जाता हूं वहां मेरे साथ लोग आते हैं और मैं वहां भी लोगों से मिलता रहता हूं। दुनिया के इतिहास में पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता रहता है।'

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब की चन्नी सरकार (Channi Sarkar) से बड़ी नौटंकी और ड्रामेबाज सरकार दुनिया में नहीं देखी। दुनिया के इतिहास में पहला CM है जो Bathroom में भी लोगों से मिलता है। केजरीवाल ने कांग्रेस का मतलब भी समझाया, केजरीवाल ने कहा कि I- Indian, N- National, C- Circus, यह सारे आपस में लड़ रहे हैं। मुक्के चलते हैं इनकी Cabinet Meeting में। ये Punjab को कोई भविष्य नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री चन्नी के हल्के में रेता चोरी हो रही हैं तो वो रेता चोरी करवाते होंगे, उन्हें भी हिस्सा जाता होगा। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement