Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. गुजरात में केजरीवाल के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, रैली में बोले- इन्हें पार्टी में करूंगा शामिल; VIDEO

गुजरात में केजरीवाल के सामने लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, रैली में बोले- इन्हें पार्टी में करूंगा शामिल; VIDEO

गुजरात के नवसारी जिलें में एक जनसभा के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और नारेबाजी भी की।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: October 29, 2022 20:04 IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गुजरात में अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होना बाकी है। लेकिन राज्य में सभी राजनीतिक दल अपनी ओर से पूरी दम लगाकर प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान इन दिनों गुजरात में मोर्चे पर डटे हुए हैं। लेकिन आज नवसारी में एक रैली के दौरान केजरीवाल को BJP समर्थकों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भाजपा समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी भी की।

काले झंडे दिखाए, 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए

गुजरात के नवसारी जिलें में चुनावी सभा के लिए पहुंचे अरविंद केजरावाल और भगवंत मान को भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने शनिवार को उन्हें काले झंडे दिखाए। बता दें कि केजरीवाल और मान गुजरात के नवसारी जिले के चिखली में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने जा रहे थे। भाजपा समर्थकों ने इस दौरान उनके सामने ‘मोदी, मोदी’ के नारे भी लगाये। चिखली तालुका में खुदवेल और गोलवड गांवों के बीच सड़क किनारे खड़े भाजपा समर्थकों ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं को उस समय काले झंडे दिखाये जब उनका काफिला वहां इन जगहों से गुजर रहा था। चिखली कस्बे के राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में होने वाली रैली में हिस्सा लेने जाते समय भाजपा समर्थकों ने 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए। यहां दोनों मुख्यमंत्रियों को रैली को संबोधित करना था। 

केजरीवाल बोले- अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे
भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद रैली को संबोधित करते हुए इस घटना का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह उन्हें काले झंडे दिखाने वालों को अपना भाई मानते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि एक दिन वह (केजरीवाल) उनका दिल जीत लेंगे और उन्हें (समर्थकों को) अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि लोग अपनी पसंद की पार्टी को वोट दे सकते हैं, लेकिन AAP यह सुनिश्चित करेगी कि उनके बच्चों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और इलाज मिले। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के सदस्य भी गुजरात सरकार के खिलाफ हैं और उनमें से कई ने उनसे कहा है कि वे पार्टी को सत्ता से हटाना चाहते हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपनी पार्टी के साथ रहें, लेकिन AAP को वोट दें। 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘जैसे ही उन्होंने (भाजपा समर्थक) हमें देखा, उन्होंने 'मोदी, मोदी, मोदी' के नारे लगाने शुरू कर दिए। मैं उन्हें अपना भाई मानता हूं, मेरे दिल में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। आप जिस पर चाहें उसके ऊपर चिल्लाएं, आप जिसे चाहें उस पार्टी को वोट दें। मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाऊंगा, आपके परिवार के बीमार सदस्य का उपचार करवाऊंगा। मुझे विश्वास है कि मैं एक दिन आपका दिल जीतूंगा और आपको अपनी पार्टी में शामिल करूंगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement