Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022: पीएम मोदी के गृहराज्य गुजरात के लिए आज का दिन काफी अहम रहा है। विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती हो गई है। कई सीटों पर बीजेपी आगे है तो कुछ पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए थी।कई सीट ऐसी हैं जिनकी विधानसभा सीट पूरे देश की राजनीति को प्रभावित करने वाली है। यह बात साफ हो गई है कि इस बार गुजरात में किसकी सरकार बनेगी। तो गुजरात चुनाव नतीजों के लिए हमारे साथ बने रहिए।
पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। वोटों की गिनती हो चुकी है। इस बार की लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हुई है। अकोटा सीट के विजेता का नाम घोषित कर दिया गया है। इलेक्शन कमीशन पर दी गई जानकारी के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव में अकोटा सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी के तरफ से चैतन्या मकरंद भाई देसाई को टिकट दिया गया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने शशांक राजेश खरे को मैदान में उतारा है। बता दें, कांग्रेस पार्टी ने ऋत्विज दिलीपभाई जोशी को इस सीट से किस्मत आजमाने का मौका दिया है।
आम आदमी पार्टी के चैतन्या मकरंद भाई देसाई ने 113312 से जीत हासिल की है।