Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. इलेक्‍शन न्‍यूज
  4. पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- फीता लखनऊ का है और कैंची दिल्ली की

पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- फीता लखनऊ का है और कैंची दिल्ली की

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोज़गार और नौकरी दी गई। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिले, ये सबसे बड़ा सवाल है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 11, 2021 17:03 IST
पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- फीता लखनऊ का है कैंची दिल्ली की
Image Source : PTI पीएम मोदी के बयान पर अखिलेश का पलटवार, कहा- फीता लखनऊ का है कैंची दिल्ली की

Highlights

  • उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिले- अखिलेश
  • भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए-अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के फीता काटने के बयान पर पलटवार करते हुए का है कि यह नाम बदलनेवाली सरकार है। ये फीता लखनऊ का है और कैंची दिल्ली की है। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार की रैली हो रही है जनता की नहीं। अखिलेश ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारियों को रैली में भीड़ बटोरने की जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शिलान्यास का शिलान्यासऔर उद्घाटन का उद्घाटन हुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोज़गार और नौकरी दी गई। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोज़गार मिले, ये सबसे बड़ा सवाल है। भाजपा सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए। 

इससे पहले आज बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने यूपी की पूर्व सरकार खासतौर पर अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें लोकसभा चुनाव 2024 सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement