Highlights
- ...हम नहीं मानेंगे कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है- अखिलेश यादव
- शिक्षामित्रों से किया एक भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया- सपा
- यह लोग वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं- अखिलेश यादव
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान भारत चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि 'मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा कि असीम अरुण के साथ जो भी अधिकारी-कर्मचारी विगत 5 साल में रहे हैं उन सभी को हटाया जाए। अगर चुनाव आयोग ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं करेगा तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा होगा और हम नहीं मानेंगे कि चुनाव आयोग निष्पक्ष है।'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में ये भी कहा कि मैंने तस्वीरें देखीं कि कैसे वह (योगी आदित्यनाथ) बे-मन से खिचड़ी खा रहे थे... यह लोग वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं। हर वर्ग के लोग समझ गए हैं कि यह वोट के लिए सब कुछ कर रहे हैं। सब साथ आएं और भाजपा की ज़मानत जब्त कराएं। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि डबल इंजन की सरकार के इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। दिल्ली और लखनऊ वाले एक दूसरे के इंजन के पहिये खोल रहे हैं लेकिन इस लड़ाई में जो विदाई हुई है गोरखपुर के लिए मैं बधाई देता हूं।
समाजवादी पार्टी ने 2017 शिक्षामित्रों की भर्ती का मामला उठाते हुए ट्वीट कर कहा कि '2017 में शिक्षामित्रों से किया एक भी वादा भाजपा ने पूरा नहीं किया, भाजपा सरकार की वादाखिलाफी तले शिक्षामित्रों की जान जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। आगरा में आर्थिक तंगी के चलते शिक्षामित्र की आत्महत्या दुखद! सपा सरकार में ली जाएगी शिक्षामित्रों की सुध।' सपा ने ये भी कहा कि 'भाजपा सरकार में बेटियां सड़कों पर निकल नहीं सकतीं। "बेटी बचाओ" के झंडा बरदारों ने बेटियों का जीना मुहाल कर दिया! बरेली में शोहदों के डर से बेटी मुंडवाया सिर,पुलिस कार्रवाई के बजाय शोहदों को थाने से छोड़ रही है!'
बता दें कि, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान लखनऊ में रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सपा में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि, "जब संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की साज़िश हो रही थी तब हमने निर्णय लिया कि हम अखिलेश भईया के साथ गरीबों की सरकार बनाएंगे।"