उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल में साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस बीच EVM में छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है।
अखिलेश ने वाराणसी में EVM छेड़खानी को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा, 'वाराणसी में EVM पकड़े जाने का समाचार उप्र की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए सपा-गठबंधन के सभी प्रत्याशी और समर्थक अपने-अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र व भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने!'
चुनाव आयोग ने दी ये सफाई-
वाराणसी में EVM को लेकर चुनाव आयोग ने कहा, 'यहां EVM अधिकारियों की मतगणना की ट्रेनिंग के लिए ले जाई गई थीं। इन मशीनों का इस्तेमाल मतदान के लिए नहीं किया गया था। जिले में 9 मार्च को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। यही वजह है कि काउंटिंग सेटर्स पर EVM ले जाई गई थीं। इनमें से किसी भी EVM का इस्तेमाल मतदान के लिए नहीं किया गया था। इसलिए मशीनों के बारे में राजनीतिक दल जो भी आरोप लगा रहे हैं वो बेबुनियाद हैं और बिल्कुल गलत हैं।'
आयोग ने आगे कहा, 'EVM तो अभी स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर सील बंद रखी गई हैं। सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि CCTV कैमरों से इसकी निगरानी भी कर रहे हैं।'