बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। उससे पहले विभिन्न एजेंसियां एक्टिव हैं, जिसके परिणाम स्वरुप एजेंसियों ने अभी तक करोड़ों की नकदी समेत कई वस्तुएं बरामद की हैं। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दते हुए बताया कि राज्य में 29 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कानून लागू करने वाली विभिन्न एजेंसियों ने करीब 150 करोड़ रुपये की जब्ती की है।
कुल जब्ती में 61 करोड़ रुपये की नकदी
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि 149.58 करोड़ रुपये की कुल जब्ती में 61 करोड़ रुपये की नकदी, 33 करोड़ रुपये की शराब, 24 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं, मुफ्त उपहार (18 करोड़ रुपये) और मादक पदार्थ (13 करोड़ रुपये) शामिल हैं। बरामदगी के संबंध में 1,262 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। दस मई को होने वाले विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले (9 मार्च से 27 मार्च की अवधि) लगभग 58 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई थी।
224 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे। राज्य में 9.17 लाख नए वोटर्स हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। 1 अप्रैल 2023 को जिनकी उम्र 18 साल हो चुकी है, वे भी वोट कर सकेंगे। 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे और 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्रदेश में 224 विधानसभा सीटें हैं, जिसमें करीब 17 हजार वोटर्स ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है। कर्नाटक में 5.22 करोड़ कुल मतदाता हैं। इस बार 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (Vote From Home) की सुविधा शुरू की गई है।