मुस्लिम अछूत नहीं, मैं उम्मीदवारों के धर्म को नहीं देखती: अनुप्रिया पटेल
इलेक्शन न्यूज | 07 Feb 2022, 7:39 PMअनुप्रिया पटेल ने कहा, जब पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल जीवित थे, उस समय मेरी पार्टी के पहले विधायक एक मुसलमान थे जो कि प्रतापगढ़ सदर क्षेत्र से जीते थे और उनका नाम हाजी मुन्ना था। कई मुसलमान अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं इसलिए मेरी पार्टी के लिए मुसलमान अछूत नहीं है।