Ye Public Hai Sab Jaanti Hai: मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने कहा- बड़े नेता जेल जाते हैं
इलेक्शन न्यूज | 20 Feb 2022, 5:46 PMअब्बास अंसारी ने कहा- ‘’BJP जब हारने लगी तो उसने मुझपर मुकदमें करवाए।‘’ मऊ सीट से मुख्तार चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं? इस सवाल के जवाब में अब्बास न कहा कि ‘’जो सत्ता में बैठे लोग हैं वो चाहते हैं कि मेरे पिता की हत्या हो जाए। मुझमें और मेरे पिता में कोई फर्क नहीं है।''